सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देश के विभाजन की पीड़ा को सजीव किया “जिन लाहौर नी वेख्या ओ जन्म्या ही नहीं” नाटक ने

- विनीत तिवारी 

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की इंदौर इकाई द्वारा इप्टा से 1950 के दशक से ही जुड़े रहे भारत के आधुनिक नाटक जगत के महान नाटककार हबीब तनवीर को उनके ही द्वारा मंचित और निर्देशित नाटक के अंश और नाटकों में गाये गीतों के माध्यम से 10 जून 2024 को इंदौर के अभिनव कला समाज सभागृह में "याद-ए-हबीब" कार्यक्रम में याद किया।
श्रोताओं और दर्शकों की संख्या सभागार की क्षमता पार कर गई थी और नीचे बैठे और खड़े हुए लोगों ने भी अपनी जगह छोड़ना गवारा नहीं किया जब तक कार्यक्रम चलता रहा। प्रस्तुतियाँ देने के लिए जो कलाकार आये थे, वे भी हबीब तनवीर जी के साथ दशकों तक रंगमंच में काम किये थे। 

“जिन लाहौर नी वेख्या ओ जन्म्या ही नहीं” की नाट्य प्रस्तुति

देश विभाजन की पीड़ा एक माँ पर किस तरह गुजरी है और कैसे साथ-साथ रहते दो अलग-अलग धर्मों के लोग भी मोहब्बत के धागे से जुड़ जाते हैं और जो लोग मजहब की बुनियाद पर इंसानियत का ही क़त्ल कर देते हैं, उनके दिलों के काले अँधेरे को सजीव किया “जिन लाहौर नी वेख्या ओ जन्म्या ही नहीं” नाटक के संक्षिप्त संस्करण की प्रस्तुति ने। 
असगर वज़ाहत के नाटक "जिन लाहौर नहीं वैख्या ओ जन्मया ही नहीं" को कैसे हबीब तनवीर ने तब चुना जब वे श्रीराम सेंटर दिल्ली की रेपर्टरी के लिए एक नये नाटक की खोज में थे। फिर कैसे उस लिखे हुए नाटक को मंच की जरूरतों के मुताबिक ढाला गया, नये क़िरदार जोड़े गए और इस तरह जुड़ा हबीब तनवीर के निर्देशित “आगरा बाज़ार”, “चरणदास चोर”, “मिट्टी की गाड़ी”, “शाजापुर की शांतिबाई” आदि महान नाटकों में एक और नगीना। इस पूरी प्रक्रिया की गवाह रहीं वरिष्ठ अभिनेत्री फ़्लोरा बोस (बेंगलुरू) ने ये पूरी दास्तान बड़े दिलचस्प अंदाज़ में सुनायी। उन्होंने यह भी बताया कि पहले के दो-तीन प्रदर्शनों में उनकी भूमिका अलग क़िरदार की थी और जो माई की भूमिका थी, वो कोई और अभिनेत्री करती थी लेकिन फिर किसी निजी वजह से उसे जाना पड़ा तब से हबीब साहब के इस नाटक की मुख्य पात्र “माई” का क़िरदार उन्होंने 500 से ज़्यादा मंचनों में निभाया और देश, विदेश, गाँवों, शहरों में यह नाटक घूमा। पूरा नाटक क़रीब ढाई घंटे का है लेकिन खास इस मौके के लिए इसका इप्टा इंदौर के कलाकारों के सहयोग से एक सप्ताह में इसका आधे घंटे का संक्षिप्त संस्करण तैययर किया गया। और जब इस संक्षिप्त नाटक के पाँच दृश्य खेले गए तो हर दृश्य के बाद होने वाले फेड आउट से फेड इन के दौरान लगातार तालियाँ बजती रहतीं थीं और अँधेरे के बाद जब मंच पर की रोशनी थोड़ी सी उतरकर दर्शकों तक आती थी तो सभी दर्शकों की आँखों में आँसू झिलमिलाते दिखते थे। 
इस संक्षिप्तीकरण का काम बहुत मुश्किल था। ऐसे में बाज दफा नाटक की रूह ही मर जाती है लेकिन जया मेहता के सधे हुए सम्पादन, फ़्लोरा की मंझी हुई अदाकारी और इप्टा के कलाकारों की रात-दिन की मेहनत ने इसे बहुत असरदार प्रस्तुति बना दिया। फ़्लोरा जब लाहौर की पंजाबी लहजे वाली उर्दू बोलती हैं तो केवल अभिनय और संवाद के दम पर भी वो दर्शकों को लाहौर दिखा लाने की ताक़त रखती हैं। नाटक के बाद अनेक मिनटों तक दर्शकों की तालियों और प्रतिसाद को देखते हुए यह भी सोचा गया कि इप्टा की इंदौर इकाई “लाहौर” का पूरा संस्करण भी तैयार करेगी। 
प्रस्तुति के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत पूनम तिवारी ने देश की तत्कालीन हालत को गीत के माध्यम से व्यक्त किया। उन्होंने नाटक में गाये गए गीत को गाया कि 
"ये ज़मीं बँट गई आसमां बट गया, और नतीजे में हिंदोस्तान बँट गया 
हमने देखा था जो ख्वाब वह और ही था, अब जो देखा तो पंजाब ही और था।"
नाटक की कहानी यह है कि देश विभाजन में भारत से लाहौर पहुँचे एक मिर्ज़ा परिवार को पाकिस्तान के अधिकारियों ने ऐसी हवेली आवंटित की जो एक हिंदू व्यापारी के परिवार की थी। जब मिर्जा परिवार हवेली में पहुँचा तो वहाँ उन्हें एक वृद्ध महिला “रतनलाल की माँ” मिली जो हवेली की मालकिन थी। वो दंगों के दौरान अपने बाहर गए बेटे के लौट आने की आस में महीनों से हवेली में इंतज़ार करती रुकी थी। उसका बेटा कभी लौटा ही नहीं। मिर्ज़ा परिवार चाहता था कि माई हिंदुस्तान चली जाए, लेकिन वृद्ध महिला अपनी हवेली और शहर छोड़ने को तैयार नहीं होती और अपने बेटे का इंतज़ार वहीं रुककर करना चाहती है।
कहानी आगे बढ़ती है। मिर्जा परिवार शुरुआत में मजबूरी में और फिर घर के बुजुर्ग की तरह, हवेली में अकेली रह रही माई की देखभाल करता है। साथ रहने और रोजमर्रा की ज़िंदगी में बच्चों की मौजूदगी से उनके आपसी संबंध आत्मीय और स्नेहपूर्ण हो जाते हैं। लेकिन लाहौर के धार्मिक कट्टरपंथियों को यह मंजूर नहीं था। वे शिकायत लेकर क्षेत्र के मौलवी के पास पहुँचते हैं। मौलाना उन्हें समझाता है कि इस्लाम दूसरे मजहब का सम्मान करना सिखाता है और एक हिन्दू औरत अगर लाहौर में रह रही है तो कौन सी कयामत आ गई है, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं होते। आखिरकार माई का निधन हो जाता है, उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने के पूर्व मौलवीजी मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते हैं, जहां कट्टरपंथियों द्वारा उनकी भी हत्या कर दी जाती है। लाहौर में एक साथ दो जनाजे निकलते हैं एक माई का दूसरा मौलाना का। नाटक के सभी कलाकार फ्लोरा बोस, अथर्व शिन्त्रे, नेहा, आयष, सुबीरा, गुलरेज़ खान, आदित्य, उजान बैनर्जी, विवेक सिकरवार, विकास चौधरी, नितिन ठाकुर, विवेक सिंह का अभिनय भाव प्रवण और सधा हुआ था।
पूनम तिवारी और उनके स्मृतिशेष पति दीपक तिवारी ने भी हबीब तनवीर के नाटकों में बरसों-बरस काम किया था। दीपक ‘चरणदास चोर’  नाटक के हीरो हुआ करते थे और पूनम रानी का क़िरदार निभाती थीं। यह जोड़ी बहुत पसंद की गई। दोनों ने शादी भी कर ली और बच्चे भी हो गए। हबीब साहब के साथ नाटक करते-करते हुए बच्चों ने भी नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। कोई बच्चा भालू बन जाता कोई बंदर। बाद में वे अपना नाट्य समूह बनाकर राजनन्दगाँव (छत्तीसगढ़) में बस गए थे लेकिन हबीब साहब के रहते वो हमेशा उनके स्नेह पात्र रहे। बहरहाल, 2019 में पूनम ने अपना जवान और होनहार अभिनेता बेटे सूरज को खो दिया। दीपक तिवारी को लकवा मार गया और फिर कम उम्र में ही 2021 में दीपक की भी मृत्यु हो गई। याद-ए-हबीब में दूसरी प्रमुख उपस्थिति थी पूनम तिवारी और उनकी बेटी दिव्या तिवारी की। “जिन लाहौर नी ...” नाट्य प्रस्तुति का समापन पूनम तिवारी द्वारा शायर साहिर लुधियानवी के विख्यात गीत के गायन से हुआ "ज़ुल्म फिर ज़ुल्म है, बढ़ता है तो मिट जाता है। ख़ून फिर ख़ून है, टपकेगा तो जम जाएगा।" पूनम की आवाज़ और साहिर के अल्फ़ाज़ ने अंत को उरूज़ पर पहुँचा दिया। 
नाट्य प्रस्तुति के पश्चात पूनम तिवारी एवं उनकी पुत्री दिव्या तिवारी द्वारा हबीब साहब के नाटकों "आगरा बाजार, चरण दास चोर" आदि अन्य नाटकों में गाये गए गीतों की संगीतमय प्रस्तुति हुई। लोगों का दिल भर ही नहीं रहा था और लोग चाहते थे कि सुनते ही रहें। पूनम ने संगीत की कोई औपचारिक शिक्षा भी नहीं ली है लेकिन उनकी आवाज़ और लोक से सीधे उनके क़दमों में उतार आये बेलौसपन ने उनकी प्रस्तुतियों को इतना गरिमापूर्ण बना दिया कि जिसने सुना, उसने अपने आपको सराहा और जिसने नहीं सुन पाया, उसे जब पता चल तो दुखी हुआ। यही सोचकर पूनम और दिव्या तिवारी और उनके साथी लिमेश एवं अन्य साजिंदों का कार्यक्रम 12 जून 2024 को दोबारा उसी सभागृह में घोषित कर दिया गया जिसे इप्टा के साथ मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन की इंदौर इकाई और स्टेट प्रेस क्लब के सहयोग से किया गया। 
इस अवसर पर दर्शकों को संबोधित करते हुए इप्टा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वेदा (लखनऊ) ने कहा कि इप्टा में कला के माध्यम से अपने पुरखों, आदर्श नायकों को याद करने की परंपरा रही है। रंगमंच एक यात्रा है जो अनवरत चलती रहती है। यह भी उल्लेखनीय है कि 4 जून को घोषित हुए लोकसभा नतीजों के बाद मध्य प्रदेश के धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील तबक़े में जो उदासी छायी हुई थी, उसके तुरंत बाद पहले प्रसन्ना का नाट्य शिविर आऊर फिर हबीब साहब की याद में जो कार्यक्रम हुए, और उनमें दर्शकों का जो उत्साह और उपस्थिति रही, उसने यह यक़ीन फिर पुख्ता किया कि आखिरकार मनुष्य जाति-धर्म के बंधन से ऊपर उठेगा और सांप्रदायिक ज़हर फैलाने वाली साजिशों को ज़रूर नाकाम करेगा। कार्यक्रम में पटना से आये इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव तनवीर अख्तर और लखनऊ से आई अभिनेत्री वेदा राकेश भी शामिल हुए। आयोजन के संचालन और संयोजन में इप्टा इंदौर की टीम और स्टेट प्रेस क्लब द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। 

टिप्पणियाँ

ट्रेंडिंग

નલ સે જલ યોજના અંતર્ગત તમામ ગામોમાં શું કામગીરી થઈ છે? વાસમોની વેબસાઇટ પર જાહેર કરવા માહિતી આયોગનો હુકમ

- પંક્તિ જોગ  રાજ્યના ગ્રામજનો આ યોજના હેઠળ તેમના ગામોમાં થયેલ કામગીરીથી વાકેફ હોય તે માટે પ્રો-એક્ટિવ ડિસ્ક્લોજરના ભાગરૂપ યોજના શરૂ થઈ ત્યારથી અત્યારસુધીની વર્ષવાર જીલ્લા, તાલુકા, ગામપ્રમાણે થયેલા કામગીરીની વિગતો જાહેર કરવી જરૂરી. પ્રો-એક્ટિવ ડિસ્ક્લોજર તૈયાર કરવા અત્યારસુધી GAD દ્વારા અપાયેલ પરીપત્રોનો WASMO એ અમલ કર્યો નથી.

અન્યાયપૂર્ણ: ગીર સોમનાથના પ્રભાસ પાટણમાં કોર્ટ કેસ પેન્ડિંગ હોવા છતાં દરગાહોનું ડેમોલિશન કરવામાં આવ્યું

- મુજાહિદ નફીસ*  પ્રતિ શ્રી, માનનીય શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ જી મુખ્યમંત્રી શ્રી ગુજરાત, ગાંધીનગર વિષય- ગીર સોમનાથના પ્રભાસ પાટણમાં કોર્ટ કેસ પેન્ડિંગ હોવા છતાં દરગાહોનું ડેમોલિશન રોકવા બાબતે. મહોદય, આપશ્રીના ધ્યાન ગીર સોમનાથના પ્રભાસ પાટણમાં આવેલી હાજી માંગરોળિયા દરગાહ, શાહ સિલારની દરગાહ, ગરીબ શાહની દરગાહ, જાફર મુજફ્ફરની દરગાહ, મસ્જિદ કબ્રસ્તાન દરગાહ ઘણા જૂની દરગાહ છે. ગઈ કાલે રાત્રિના સમયે જિલ્લા પ્રશાસન દ્વારા 30-40 બુલડોજર, ટ્રેક્ટર અને 1000 થી વધારે પોલિસ બંદોબસ્ત સાથે ડેમોલિશન કરવા માટે આવ્યું. ત્યાં ગામના લોકો એકઠા થયા અને કલેક્ટર, એસપી અને બીજા પ્રશાસનના ઉચ્ચ અધિકારીઓ સાથે આગેવાનોની વાતથી જેમાં સમસ્ત અધિકારીઓ દ્વારા આગેવાનોને આશ્વસ્ત કરવામાં આવ્યું કે કોઈ ડેમોલિશન નથી થવાનું જેથી તમે શાંતિથી ઘરે જાઓ.

'तलवार नहीं, त्रिशूल नहीं, हर हाथ को रोज़गार दो' की माँग से गूँज उठा राज भवन, रांची

- नरेगा संघर्ष मोर्चा  28 सितंबर 2024 को एक शक्तिशाली विरोध प्रदर्शन में नरेगा के २०० मज़दूर रांची के राजभवन के समक्ष एकत्र हुए, और मोदी सरकार द्वारा उनके अधिकारों पर लगातार हमलों और नरेगा को व्यवस्थित रूप से खत्म करने की निंदा की। झारखंड नरेगा वॉच और नरेगा संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित धरने में झारखंड के साथ-साथ बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के मज़दूरों ने नरेगा कानून को सही तरह से लागू करने की मांग की - समय पर मजदूरी का भुगतान, रोजगार की गारंटी और बहिष्कार के बिना काम मिलना। भगत सिंह की जयंती पर उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल लिंडा ने मज़दूरों से आह्वान किया कि वे गरीब विरोधी, पूंजीपति केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े हो। झारखंड मजदूर संगठन और झारखंड किसान परिषद के प्रतिनिधि भी मज़दूरों को समर्थन देते हुए धरने में शामिल हुए। 

5000 नरेगा मज़दूरों ने मोदी को पत्र लिखा,एक-एक रुपया भेजा, मांग की: पश्चिम बंगाल में नरेगा का काम फिर शुरू किया जाये

- नरेगा संघर्ष मोर्चा  एकता के शक्तिशाली प्रदर्शन में, देश भर के 4700 से अधिक नरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005) मज़दूरों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में नरेगा कार्य को तत्काल फिर से शुरू करने का आग्रह किया है। जब से केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 में पश्चिम बंगाल के नरेगा फंड को फ्रीज किया है, तब से यहां ना कोई नरेगा काम हुआ है और ना ही मज़दूरों की अर्जित मजदूरी का भुगतान किया गया है।

'चलो दिल्ली!' नरेगा मजदूरों ने नरेगा के फिर से मज़बूत होने तक संघर्ष जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया

- नरेगा संघर्ष मोर्चा  नरेगा मज़दूरों का पहला क्षेत्रीय सम्मेलन 29 सितंबर 2024 को झारखंड के रांची में झारखंड नरेगा वॉच और नरेगा संघर्ष मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। सम्मेलन में 100 से अधिक नरेगा और असंगठित मज़दूरों ने भाग लिया। सम्मेलन में पाँच राज्यों - झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार - और इन राज्यों के लगभग दस मज़दूर संगठनों ने भाग लिया। यह सम्मेलन श्रमिकों द्वारा रोज़गार की गारंटी, समय पर मज़दूरी का भुगतान और मनमाने ढंग से काम  दिए जाने की मांग को लेकर झारखंड के रांची में राजभवन के सामने धरना देने के एक दिन बाद आयोजित किया गया था। 

આવેદન પત્ર - આરોગ્યના ક્ષેત્રે ગુજરાત જીએસડીપીના માત્ર એક ટકા ખર્ચ કરે છે: ઓછામાં ઓછો 5% કરવામાં આવે

- મીનાક્ષી જોષી*  મુખ્યમંત્રીશ્રી, ગુજરાત રાજ્ય, ગાંધીનગર વિષય: આરોગ્યના ક્ષેત્રે ગુજરાત રાજય જીએસડીપીના માત્ર એક ટકા ખર્ચ કરે છે તેમાં વધારો કરીને ઓછામાં ઓછો 5% કરવામાં આવે માનનીયશ્રી,

મહાત્માગાંધીની ભારતવર્ષની આઝાદી માટેની ત્રિસુત્રી અહિંસક પ્રેમમય સહજીવનની ઉત્ક્રાંતિ

- ઉત્તમ પરમાર*  ભારતીય આઝાદીનું વિશ્વભરમાં સૌથી મોટું કોઈ પ્રદાન હોય તો તે એ છે કે ભારતીય આઝાદી સૈનિકશક્તિ નિર્માણ કરીને નહીં પરંતુ નાગરિક ચેતનાનું નિર્માણ કરીને મેળવેલી આઝાદી છે. ભારતીય આઝાદી પહેલા વિશ્વભરમાં જેટલા પણ આઝાદીના સંગ્રામ ખેલાયા છે તે બધા જ સૈનિકશક્તિ પર નિર્ભર હતા , જ્યારે માત્ર ભારતીય સ્વાતંત્ર સંગ્રામ એ પોતાની ગુલામ રૈયત પ્રજાનું નાગરિક ચેતનામાં રૂપાંતર કરાતા ઉપલબ્ધ થયેલી આઝાદી છે.