सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आदिवासी की पुलिस हिरासत में हत्या के लिए ज़िम्मेवार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करो

- शिवराम कनासे, अंतराम अवासे, माधुरी* 

--- पुलिस हिरासत में आदिवासी की मौत: धर्मेंद्र दांगोड़े का परिवार खंडवा एसपी कार्यालय पहुंचा, दोषी पुलिस कर्मियों के गिरफ्तारी की उठाई मांग – आदिवासी संगठनों ने कार्यवाही न होने पर पूरे निमाड में आदिवासी आंदोलन की दी चेतावनी...
--- पुलिस हिरासत में आदिवासी की मौत का खंडवा-खरगोन में तीन साल में यह तीसरा मामला – इससे पहले भी पुलिस कर्मियों को दोषी पाए जाने के बावजूद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है – मध्य प्रदेश बन चुका है आदिवासियों पर अत्याचार का गढ़...
***
धर्मेंद्र दांगोड़े की खंडवा के थाना पंधाना में हुई हत्या के संबंध में, 29.08.2024 को धर्मेंद्र के परिवार सहित आदिवासी संगठन खंडवा एसपी कार्यालय पहुंचे और धर्मेंद्र दांगोड़े की हत्या के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई । परिवार के साथ खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के जागृत आदिवासी दलित संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस), आदिवासी एकता परिषद, भारत आदिवासी पार्टी एवं टंटीया मामा भील समाज सेवा मिशन के सदस्य ने ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग उठाई । आदिवासी संगठनों द्वारा कलेक्टर एवं एसपी से मिलकर परिवार को संरक्षण देने एवं आर्थिक सहायता देने की भी मांग उठाई । पुलिस एवं प्रशासन ने न्यायिक जांच के हवाले परिवार को मात्र मौखिक आश्वासन ही दिए, जिसके जवाब में कार्यवाही न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है ।
दरअसल, बुधवार शाम 21.08.2024 की रात 9.30 बजे, खंडवा पंधाना थाना के कुछ पुलिसकर्मी अचानक से धर्मेंद्र पिता गुमान दांगोड़े के घर घुसे और उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले गए । धर्मेंद्र एक मिस्त्री था – जिस पर आज तक न कोई केस था न किसी भी प्रकार का आपराधिक रेकॉर्ड था । उनकी पत्नी, रानु बाई को न इसकी कोई सूचना दी गई, न ही धर्मेंद्र का विधिवत गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया । अगले दिन भी रानु बाई को धर्मेंद्र से नहीं मिलने दिया गया । धर्मेंद्र को रात भर पीट कर, अगले दिन उसके मूल गाँव, ग्राम नेमित, पंचायत देवित बुजुर्ग में ले गए । गाँव वालों ने बताया कि धर्मेंद्र गाड़ी से उतरने की भी हालत में नहीं था । बिना पंचनामा बनाए उसके घर की तलाशी ली गई, जहां पुलिस को कुछ नहीं मिला । इसके बाद पुलिस धर्मेंद्र के घर, दीवाल गाँव में गई, जहां एक बार फिर पुलिस को कोई भी चोरी का सामान नहीं मिला । परिवार ने दावा किया है कि पुलिस ने धर्मेंद्र के कमाई के 2000 रुपए यह कहते हुए लिए कि आज इसी पैसे की दारू पीकर इसे मारेंगे!
अगले दिन शुक्रवार को भी परिवार को धर्मेंद्र से मिलने नहीं दिया गया, लेकिन पत्नी रानु बाई ने 5 पुलिस कर्मियों को धर्मेंद्र को लोहे की डंडे से मारते हुए देखा । पुलिस अनुसार, उसी दिन धर्मेंद्र ने रात 10 बजे चादर फाड़ कर, फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या की – परंतु अगली सुबह 5 बजे तक उसके परिवार को सूचना भी नहीं दी गई । पोस्ट मोर्टम के दौरान परिवार को मौजूद नहीं रहने दिया गया, लेकिन गाँव के कुछ लोग मौजूद थे । वे बताते हैं कि – धर्मेंद्र के दोनों पैरों के तलवे मार-मार कर काले कर दिए गए थे । बाया पैर पूरी तरह से कुचला जा चुका था और उसके बाएं जांग पर लाठी की मार के 5 सपाटे (पट्टे नुमा) के निशान थे । उसके पुट्ठों पर भी मार के लाल-काले निशान थे । बाएं हाथ की हथेली और उँगलियाँ टूटी थी और बुरी तरह हुई मार के कारण काली पड़ गई थी । उसके बाय बाजू पर भी चोट के काले-नीले निशान थे । एक सपाटे का निशान उसकी पीट से उसके पसलियों तक भी थी, और पूरी पीठ काली हो चुकी थी । धर्मेंद्र के सर और गले के पीछे भी बड़ी चोट का निशान था ।
अतः मामले में कुछ तथ्य साफ है – धर्मेंद्र को अवैध रूप से, बिना डीके बसु दिशानिर्देशों का पालन किए, बिना परिवार को सूचित किए उसके घर से देर रात को उठाया गया । उसके घर की बिना पंचनामा बनाए तलाशी ली गई । धर्मेंद्र को बिना कोर्ट में पेश किए कई दिनों तक अवैध बंधक बना कर थाने में ही रखा गया, जहां परिवार को उसे मिलने नहीं दिया गया । थाने में धर्मेंद्र के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट हुई, जिसके बाद शुक्रवार रात को धर्मेंद्र की मौत हो गई ।
मध्य प्रदेश आदिवासी पर अत्याचारों का केंद्र बनता जा रहा है राष्ट्रिय आपराधिक रेकॉर्ड ब्यौरो के अनुसार, 2022 में मध्य प्रदेश में ही आदिवासियों पर अत्याचार के 2979 मामले दर्ज हुए थे – यानि हर दिन 8 मामले दर्ज हुए, जो कि देश में सबसे ज़्यादा है । मात्र खंडवा – खरगोन जिलों में एक आदिवासी की पुलिस हिरासत की मौत में यह तीसरा मामला है । इससे पहले, 2021 में दो मामले हुए हैं, जहां पर जांच पूरी हो जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है । कुछ ही हफ्तों पहले, गुना में भी एक पारधी युवक की थाने में मौत हुई है । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हिरासत में हो रही मृत्यु को लेकर उदासीनता हिरासत में वंचित समुदायों के खिलाफ अवैध प्रताड़ना, बर्बर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों को संरक्षण देकर, बढ़ावा देने का काम कर रही है ।
---
*जागृत आदिवासी दलित संगठन

टिप्पणियाँ

ट्रेंडिंग

એક કોંગ્રેસી ખાદીધારીએ આદિવાસીઓના હિત માટે કામ કરતી સંસ્થા ‘ગુજરાત ખેત વિકાસ પરિષદ’ની પીઠમાં છરો ભોંક્યો

- રમેશ સવાણી  ગુજરાત કોંગ્રેસના નેતાઓ/ ગાંધીવાદીઓ/ સર્વોદયવાદીઓ ભલે ખાદી પહેરે, પરંતુ તેમના રુંવાડે રુંવાડે ગોડસેનો વાસ છે ! બહુ મોટો આંચકો આપે તેવા સમાચાર મળ્યા, વધુ એક ગાંધીવાદી સંસ્થા/ વંચિતવર્ગ માટે કામ કરતી સંસ્થાની હત્યા થઈ!  ‘ખેત ભવન’માં હું ઝીણાભાઈ દરજીને મળ્યો હતો. એમણે વંચિતવર્ગની સેવા માટે જીવન સમર્પિત કરી દીધું હતું. ઈન્દુકુમાર જાની સાથે  અહીં બેસીને, અનેક વખત લાંબી ચર્ચાઓ કરી હતી અને તેમણે આ સંસ્થાની લાઈબ્રેરીમાંથી અનેક પુસ્તકો મને વાંચવા આપ્યા હતા, જેનાથી હું વૈચારિક રીતે ઘડાયો છું. આ સંસ્થા વંચિત વર્ગના બાળકો માટે ગુજરાતમાં 18 સંસ્થાઓ ચલાવે છે; ત્યાં ભણતા બાળકોનું મોટું અહિત થયું છે. એક મોટી યુનિવર્સિટી જે કામ ન કરી શકે તે આ સંસ્થાએ કર્યું છે, અનેકને ઘડ્યા છે, કેળવ્યા છે, અનેક વિદ્યાર્થીઓને પ્રગતિ તરફ દોરી ગઈ છે. આ સંસ્થામાં એવા કેટલાંય સામાજિક/ આર્થિક લડતના દસ્તાવેજો/ પુસ્તકો છે, જેનો નાશ થઈ જશે. અહીંથી જ વંચિતલક્ષી વિકાસ પ્રવૃતિ/ વૈજ્ઞાનિક અભિગમ/ શોષણવિહીન સમાજ રચના માટે પ્રતિબદ્ધ પાક્ષિક ‘નયામાર્ગ’  પ્રસિદ્ધ થતું હતું, જેથી ગુજરાતને વૈચારિક/ પ્રગતિશિલ સાહિ

रचनाकार चाहे जैसा हो, अस्वस्थ होने पर उसकी चेतना व्यापक पीड़ा का दर्पण बन जाती है

- अजय तिवारी  टी एस इलियट कहते थे कि वे बुखार में कविता लिखते हैं। उनकी अनेक प्रसिद्ध कविताएँ बुखार की उतपत्ति हैं। कुछ नाराज़ किस्म के बुद्धिजीवी इसका अर्थ करते हैं कि बीमारी में रची गयी ये कविताएँ बीमार मन का परिचय देती हैं।  मेँ कोई इलियट का प्रशंसक नहीं हूँ। सभी वामपंथी विचार वालों की तरह इलियट की यथेष्ट आलोचना करता हूँ। लेकिन उनकी यह बात सोचने वाली है कि बुखार में उनकी रचनात्मक वृत्तियॉं एक विशेष रूप में सक्रिय होती हैं जो सृजन के लिए अनुकूल है। 

સિદ્ધપુર નગરપાલિકાની ગુનાહિત બેદરકારીથી મુસ્લિમ યુવાનની મૃત્યુની સઘન તપાસ થાય

- મુજાહિદ નફીસ*  પ્રતિ શ્રી, પોલિસ મહાનિદેશક શ્રી ગુજરાત રાજ્ય ગાંધીનગર, ગુજરાત વિષય- સિદ્ધપુર નગરપાલિકાની ગુનાહિત બેદરકારીથી મુસ્લિમ યુવાનની મૃત્યુની સઘન તપાસ થાય તે માટે SIT ની રચના બાબતે.

कांडला पोर्ट पर बसने वाले मछुआरों के घरों को तोड़े जाने व उनके पुनर्वसन के संबंध में पत्र

- मुजाहिद नफीस*  सेवा में, माननीय सरवानन्द सोनेवाल जी मंत्री बन्दरगाह, जहाज़रानी भारत सरकार, नई दिल्ली... विषय- गुजरात कच्छ के कांडला पोर्ट पर बसने वाले मछुआरों के घरों को तोड़े जाने व उनके पुनर्वसन (Rehabilitation) के संबंध में, महोदय,

જીવનધ્યેય અનામત કે સમાનતા? સર્વોચ્ચ અદાલતનો અનામતનામાં પેટા-વર્ગીકરણનો ચુકાદો ઐતિહાસિક પરિપ્રેક્ષમાં

- માર્ટિન મૅકવાન*  તાજેતરમાં મા. ભારતીય સર્વોચ્ચ અદાલતે અનુસૂચિત જાતિ અને જનજાતિમાં અનામતના સંદર્ભમાં પેટા-વર્ગીકરણ ભારતીય બંધારણને આધારે માન્ય છે તેવો બહુમતિ ચુકાદો આપ્યો. આ ચુકાદાના આધારે ભારત બંધ સહીત જલદ પ્રતિક્રિયા જોવા મળી. ભાજપ, કોંગ્રેસ અને બીજા અન્ય પક્ષોએ તેઓ આ ચુકાદા સાથે સહમત નથી તેવી પ્રાથમિક પ્રતિક્રિયા આપી છે. સામાજિક પ્રચાર-પ્રસાર માધ્યમોમાં આ ચુકાદા અંગેને ચર્ચા જોતાં જણાય છે કે આ ચુકાદાનો  વિરોધ કે સમર્થન શા માટે કરવાં તેની દિશા અંગે એકસૂત્રતા નથી.

जाति जनगणना पर दुष्प्रचार का उद्देश्य: जाति को ऐसी सकारात्मक संस्था बताना, जो हिन्दू राष्ट्र की रक्षा करती आई है

- राम पुनियानी*  पिछले आम चुनाव (अप्रैल-मई 2024) में जाति जनगणना एक महत्वपूर्ण मुद्दा थी. इंडिया गठबंधन ने जाति जनगणना की आवश्यकता पर जोर दिया जबकि भाजपा ने इसकी खिलाफत की. जाति जनगणना के संबंध में विपक्षी पार्टियों की सोच एकदम साफ़ और स्पष्ट है.