सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Whither Tobacco Free Gujarat campaign? State’s performance vs other states

By Rajiv Shah 
Has Gujarat faltered in the fight against tobacco vis-à-vis other states? It would seem so, despite the data suggesting the percentage of men and women using “some form of tobacco” (smoking cigarettes, bidis, cigars, pipe, hookah, chewing paan with tobacco, using gutkha or paan masala with tobacco, using khaini, using usoing snuff etc.) have come down considerably.
The National Family Health Survey-4 (NFHS-4) data for 2015-16, released a year ago, suggest that 51 per cent of men and seven per cent of women in the age group 15-49 “use some form of tobacco”, which is seventh highest among 21 major Indian states.
A similar household survey held a decade earlier (NFHS-3), which took place in 2005-06, suggested that 10 per cent more men (60%) used “some form of tobacco”. As for women, in 2005-06, the tobacco use was found to be eight per cent. However, at that time, as many as nine other major states out of 19 for which survey results have been obtained had a higher percent of men and women using tobacco.
Referring to Gujarat, the NFHS-4 report states, “Men are much more likely to use gutkha or paan masala with tobacco (34%) than to use other types of tobacco.” It adds, “Among men, the use of any form of tobacco is higher in rural areas than in urban areas with gutkha or paan masala with tobacco, followed by bidis, being especially popular in rural areas. Half of the men who smoke cigarettes or bidis smoked 10 or more cigarettes or bidis in the past 24 hours.”
Making an almost similar observation, the NFHS-3 report says, “Women and men who use tobacco are most likely to chew tobacco in the form of paan masala, gutkha, or other tobacco. Among men who use tobacco, smoking cigarettes or bidis is also quite common. Tobacco use is more common in rural areas than in urban areas.”
A comparison of the two sets of data suggests that, in the fight against tobacco, things failed to improve as fast as they did in other states. Thus, while in 2005-06 Gujarat had the 10th highest percentage of men in the age group 15-49 using any form of tobacco, in 2015-16, Gujarat became the seventh highest state percentage of men using tobacco.
Similarly, if in 2005-06, Gujarat had the ninth highest percentage of women using tobacco, the state “improved” its position to become the seventh highest percentage of women using tobacco.
The six states where a higher proportion men using tobacco than Gujarat (51.4 per cent) in 2015-16 were: Assam 63.9 per cent, Madhya Pradesh 59.5 per cent, West Bengal 58.8 per cent, Odisha 55.9, Chhattisgarh 55.2, and Uttar Pradesh 53 per cent.
As against this, the nine state where a higher percentage of men used tobacco in 2005-06 than Gujarat (60.2 per cent) were: Assam 72.4 per cent, West Bengal 70.2 per cent, Odisha 68.8 per cent, Chhattisgarh 68.6 per cent, Madhya Pradesh 68.5 per cent, Bihar 66.5 per cent, Uttar Pradesh, 64.3 per cent, Jharkhand 61.7 per cent, and Rajasthan 60.4 per cent.

Similarly, as for women, Gujarat’s 7.4 per cent of women used tobacco in 2015-16, as against a higher percentage of six other states: Chhattisgarh 21.6 per cent, Assam 19.7 per cent, Odisha 17.3 per cent, Madhya Pradesh 10.4 per cent, West Bengal 8.7 per cent, and Uttar Pradesh 7.6 per cent.
In 2005-06, Gujarat’s 8.4 per cent women used tobacco, and the nine states where a higher percentage of women used tobacco were Odisha 31.4 per cent, Chhattisgarh 25.2 per cent, Assam 23.2 per cent, Madhya Pradesh 16 per cent, West Bengal 15.6 per cent, Uttar Pradesh 12.1 per cent, Jharkhand 11.6 per cent, and Maharashtra 10.5 per cent.
What is of equal significance is, the percentage of men and women using tobacco in Gujarat is much higher than the all-India average. Thus, In 2015-16, the gap was about six per cent for men: In Gujarat, 51.4 per cent men used tobacco, as against the all-India average of 44.8 per cent.

As for women, thought the gap is less than one per cent (Gujarat 7.4 per cent, as against India 6.8 per cent), what is of no less significant is, Gujarat women’s average was 8.4 per cent, lower than the national average (10.8 per cent).
There is also a rural-urban difference in the use of tobacco. Thus, in 2015-16, the NHFS-4 data suggest, 5.2 per cent urban women used “any form of tobacco”, it is quite high in rural areas: 9.1 per cent. Things are not very different for men: if 46 per cent men used tobacco in the urban areas, its usage was 56.2 per cent in rural areas.
The situation has deteriorated despite the fact that, under Narendra Modi, as chief minister of Gujarat, the state launched a ‘Tobacco Free Gujarat’ campaign in 2011, covering the state’s districts and seven municipal corporations of the state.
The campaign’s aim was to create awareness against the use of tobacco, with the state government declaring also declaring formation of five mobile flying squads with mobile vans, consisting of a police inspector and a health functionary, to take action against the use of tobacco in spots near places where the consumption of tobacco is prohibited, such as schools, educational institutions, public places, etc.

टिप्पणियाँ

ट्रेंडिंग

हिंदी आलोचना जैसे पिछड़ चुके अनुशासन की जगह हिंदी वैचारिकी का विकास जरूरी

- प्रमोद रंजन*   भारतीय राजनीति में सांप्रदायिक व प्रतिक्रियावादी ताकतों को सत्ता तक पहुंचाने में हिंदी पट्टी का सबसे बड़ा योगदान है। इसका मुख्य कारण हिंदी-पट्टी में कार्यरत समाजवादी व जनपक्षधर हिरावल दस्ते का विचारहीन, अनैतिक और  प्रतिक्रियावादी होते जाना है। अगर हम उपरोक्त बातों को स्वीकार करते हैं, तो कुछ रोचक निष्कर्ष निकलते हैं। हिंदी-जनता और उसके हिरावल दस्ते को विचारहीन और प्रतिक्रियावादी बनने से रोकने की मुख्य ज़िम्मेदारी किसकी थी?

नफरती बातें: मुसलमानों में असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है, वे अपने मोहल्लों में सिमट रहे हैं

- राम पुनियानी*  भारत पर पिछले 10 सालों से हिन्दू राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज कर रही है. भाजपा आरएसएस परिवार की सदस्य है और आरएसएस का लक्ष्य है हिन्दू राष्ट्र का निर्माण. आरएसएस से जुड़ी सैंकड़ों संस्थाएँ हैं. उसके लाखों, बल्कि शायद, करोड़ों स्वयंसेवक हैं. इसके अलावा कई हजार वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं जिन्हें प्रचारक कहा जाता है. भाजपा के सत्ता में आने के बाद से आरएसएस दुगनी गति से हिन्दू राष्ट्र के निर्माण के अपने एजेण्डे को पूरा करने में जुट गया है. यदि भाजपा को चुनावों में लगातार सफलता हासिल हो रही है तो उसका कारण है देश में साम्प्रदायिकता और साम्प्रदायिक मुद्दों का बढ़ता बोलबाला. इनमें से कुछ हैं राम मंदिर, गौमांस और गोवध एवं लव जिहाद. 

देशव्यापी ग्रामीण भारत बंध में उतरे मध्य प्रदेश के आदिवासी, किया केंद्र सरकार का विरोध

- हरसिंग जमरे, भिखला सोलंकी, रतन अलावे*  15 और 16 फरवरी को निमाड के बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर में जागृत आदिवासी दलित संगठन के नेतृत्व में आदिवासी महिला-पुरुषों ग्रामीण भारत बंद में रैली एवं विरोध प्रदर्शन किया । प्रधान मंत्री द्वारा 2014 में फसलों की लागत का डेढ़ गुना भाव देने का वादा किया गया था, 2016 में किसानों की आय दुगना करने का वादा किया गया था । आज, फसलों का दाम नहीं बढ़ रहा है, लेकिन खेती में खर्च बढ़ता जा रहा है! खाद, बीज और दवाइयों का दाम, तीन-चार गुना बढ़ चुका है! किसानों को लागत का डेढ़ गुना भाव देने के बजाए, खेती को कंपनियों के हवाले करने के लिए 3 काले कृषि कानून लाए गए । 3 काले कानून वापस लेते समय प्रधान मंत्री ने फिर वादा किया था कि फसलों की लागत का डेढ़ गुना भाव की कानूनी गारंटी के लिए कानून बनाएँगे, लेकिन वो भी झूठ निकला! आज जब देश के किसान दिल्ली में आपको अपना वादा याद दिलाने आए है, तब आप उनका रास्ता रोक रहें है, उनके साथ मारपीट कर उन पर आँसू गैस फेंक रहें हैं, उन पर छर्रों से फायरिंग कर रहें है! देश को खिलाने वाला किसान खुद भूखा रहे, क्या यही विकास है?

How the slogan Jai Bhim gained momentum as movement of popularity and revolution

By Dr Kapilendra Das*  India is an incomprehensible plural country loaded with diversities of religions, castes, cultures, languages, dialects, tribes, societies, costumes, etc. The Indians have good manners/etiquette (decent social conduct, gesture, courtesy, politeness) that build healthy relationships and take them ahead to life. In many parts of India, in many situations, and on formal occasions, it is common for people of India to express and exchange respect, greetings, and salutation for which we people usually use words and phrases like- Namaskar, Namaste, Pranam, Ram Ram, Jai Ram ji, Jai Sriram, Good morning, shubha sakal, Radhe Radhe, Jai Bajarangabali, Jai Gopal, Jai Jai, Supravat, Good night, Shuvaratri, Jai Bhole, Salaam walekam, Walekam salaam, Radhaswami, Namo Buddhaya, Jai Bhim, Hello, and so on.

70 पर्यावरण, युवा, वन नागरिक समूहों की अपील: प्रकृति, लोकतंत्र व युवा भविष्य के लिए वोट करें

- जन आंदोलनों का राष्ट्रीय गठबंधन   देश भर से, 70 से अधिक पर्यावरण, युवा, वन और नागरिक समूहों ने 2024 चुनाव से पहले देश की जनता को अपील जारी करते हुए कहा कि, हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे वोट से, प्रकृति की रक्षा, सभी नागरिकों के लिए संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार और भारत के युवाओं के लिए एक सुरक्षित भविष्य प्राप्त हो। अपीलकर्ता समूहों की सूची ऊपर एवं इस लिंक पर उपलब्ध हैं।

વન નેશન વન રાશન કાર્ડ યોજના: સ્થળાંતરીત મજૂરોને રાશન લેવા જાય તો રાશન મળતું નથી

- પંક્તી જોગ* ગુજરાતનો રાશન કાર્ડ નો અપડેટેડ ડેટા આ સાથે બિડેલ છે. તેના કેટલાક મહત્વના મુદ્દાઓ આ છે: રાષ્ટ્રીય અન્ન સુરક્ષા કાયદો 2013 માં કરેલ જોગવાઈ મુજબ ગ્રામ્ય વિસ્તારની 75% અને શહરી વિસ્તારની 50% જનસંખ્યાને સસ્તા દરે રાશન પૂરું પાડી શકાય. ગુજરાતમાં હાલમાં 77,70,470 રાશન કાર્ડ અન્ન સુરક્ષા હેઠળ આવરી લીધેલ છે તેવું NFSA પોર્ટલના RC રિપોર્ટ દ્વારા જાણવા મળે છે.

न नौकरियाँ, न पर्याप्त मजदूरी, न राहत: अनौपचारिक श्रमिकों के लिए मोदी की विरासत

- प्रतिनिधि द्वारा  भारत में वास्तविक मज़दूरी 2014-15 के बाद से नहीं बढ़ी है, जबकि देश की जीडीपी जरूर बेहतर हुई है। इस दौरान देश की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था भी थम सी गई है। देश के अनौपचारिक श्रमिकों का जीवन बेहद अनिश्चित है, खासकर झारखंड जैसे राज्यों में जहां अनौपचारिक रोजगार लाखों लोगों की आजीविका का मुख्य स्रोत है।

કચ્છ અને અમદાવાદમાં થયેલ મોબ લીંચિંગ અને મોબ વાયોલન્સ ઘટના બાબતે DGP ને પત્ર

- મુજાહિદ નફીસ*  કચ્છ અને અમદાવાદમાં થયેલ મોબ લીંચિંગ અને મોબ વાયોલન્સ ઘટના બાબતે  DGP ને પત્ર લખી ને ગડશીશા કેસમાં IPC ની 307, 302 કલમોનો ઉમેરો કરવામાં આવે અને ગડશીશા પોલિસ ઇન્સ્પેક્ટર અને PSI શ્રીઓ ની ન્યાયહિતમાં તાત્કાલિક જિલ્લા બાહર બદલી કરવામાં આવે જેવી માંગણી કરવામાં આવી.

साहित्य साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ जंग का मैदान: शोषण के खिलाफ आत्मसम्मान से जीने की चाह

- सुधीर कुमार   साम्राज्यवाद आज अपने खुद के अंतर्विरोधों की वजह से भी और दुनिया के अनेक हिस्सों में हो रहे साम्राज्यवाद विरोधी संघर्षों की वजह से भी गहरे संकट में आ गया है। इन संकटों से उबरने के लिए साम्राज्यवाद युद्ध की शरण में जाता है। युद्ध से बड़े पैमाने पर मौतें, विस्थापन, भुखमरी आदि समस्याएं पैदा होती हैं। मौजूदा दौर में रूस और यूक्रेन तथा इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्धों ने मानवता के सामने एक तरफ एक भीषण संकट खड़ा किया है लेकिन शोषण के खिलाफ और मनुष्य की आत्मसम्मान के साथ जीने की चाह रखने वाले लोगों को यह अवसर भी मुहैया कराया है कि ये साम्राज्यवाद और पूंजीवाद को जड़ से उखाड़ फेंक दें।    यह बातें प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिव श्री विनीत तिवारी ने “साम्राज्यवाद और विस्थापन: साहित्य में उपस्थिति” विषय पर अपने सम्बोधन में कही। वे अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ की भोपाल इकाई द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल 2024 को भोपाल स्थित मायाराम सुरजन भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्या कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की सोच को प्रतिबिंबित करता है?

- राम पुनियानी गत 4 अप्रैल 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 2024 के आमचुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने इसे 'न्याय पत्र' का नाम दिया है. इसमें जाति जनगणना, आरक्षण पर 50 प्रतिशत की ऊपरी सीमा हटाने, युवाओं के लिए रोज़गार, इंटर्नशिप की व्यवस्था, गरीबों के लिए आर्थिक मदद आदि का वायदा किया गया है. घोषणापत्र का फोकस महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, ओबीसी, किसानों और युवाओं व विद्यार्थियों के लिए न्याय पर है. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि घोषणापत्र यह वादा करता है कि भाजपा के पिछले 10 सालों के शासनकाल में समाज के विभिन्न तबकों के साथ हुए अन्याय को समाप्त किया जाएगा.