- संजीव सिन्हा* जन स्वास्थ्य अभियान, उत्तरप्रदेश द्वारा दिनांक 5 अगस्त, 2024 को राज्य स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, लखनऊ में किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश के कई जिलों की संस्थाएं, संगठन, यूनियन, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और नेटवर्क के साथियों ने भागीदारी की। इस सम्मेलन में महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर पेनल चर्चा भी की गई जिसमें स्वास्थ्य देखभाल, सेवाओं की मजबूती और उन तक पहुंच, दवाओं की नीति, महिला व बाल-स्वास्थ्य कुपोषण, महंगी स्वास्थ्य सेवाएँ और निजीकरण, स्वास्थ्य और जीवन शैली, व्यावसायिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य व सामाजिक निर्धारक के मुद्दों पर व्यापक चर्चा के साथ-ही-साथ विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत के बारे में अपनी बात भी रखी। सम्मलेन में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों व जमीनी हकीकत पर विस्तार से बात हुई और अभियान की गति को मजबूत करने का प्रस्ताव पास किया गया।