- विनीत तिवारी भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की इंदौर इकाई द्वारा इप्टा से 1950 के दशक से ही जुड़े रहे भारत के आधुनिक नाटक जगत के महान नाटककार हबीब तनवीर को उनके ही द्वारा मंचित और निर्देशित नाटक के अंश और नाटकों में गाये गीतों के माध्यम से 10 जून 2024 को इंदौर के अभिनव कला समाज सभागृह में "याद-ए-हबीब" कार्यक्रम में याद किया।