सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मध्य प्रदेश आदिवासी किसान मजदूरों ने घेरा जिला पंचायत कार्यालय: चक्काजाम की घोषणा

- हरसिंग जमरे, नासरी बाई*
विकास का खोखला दावा करने वाली आदिवासी विरोधी मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जागृत आदिवासी दलित संगठन के नेतृत्व में बड़वानी के आदिवासियों ने जिला पंचायत घेरा – अधिकारियों को किसान-मजदूरों और छात्रों के मुद्दों के बारे में पहले से ही सूचित करने के बावजूद, 4 महीनों से रुकी रोजगार का जवाब देने के बजाए, जनता का सवाल से बचने अधिकारी पहुंचे ही नहीं! इसलिए आदिवासियों ने चक्का जाम कर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, और यह घोषणा की आदिवासियों की सरकार है ही नहीं! आंदोलन में जागृत आदिवासी दलित संगठन के बुरहानपुर और खरगोन के कार्यकर्ता भी एकजुटता में शामिल हुए। किसान-मजदूर-छात्रों के आंदोलन में बड़वानी विधायक, श्री राजन मंडलोई और सामाजिक कार्यकर्ता पोरलाल खर्ते भी समर्थन में आए।
4 महीनों से मनरेगा में भुगतान नहीं, बड़वानी में 10 करोड़ से ज़्यादा और मध्य प्रदेश में 1100 करोड़ का भुगतान बाकी है । केवल पाटी ब्लॉक में ही 4 करोड़ 41 लाख की राशि बकाया है - लेकिन भोपाल सरकार और दिल्ली सरकार के पास जनता के लिए पैसे नहीं! यह कैसी सरकार है जो मजदूरी नहीं दे सकती लेकिन विकसित भारत के नाम पर यात्रा निकाल रही है ?! किसका विकास हो रहा है? कहाँ है हमारा विकास? नरेगा में मजदूरी न मिलने के कारण गांव के गांव खाली हो रहें हैं। विधायक ने यह भी खुलासा किया कि पलायन के बारे में सरकार ने विधान सभा में उठाए सवालों पर भी झूठी जानकारी दी ! उदाहरण में, पलायन के सरकारी आकड़ों के अनुसार आवली गाँव में केवल 15 लोगों ने पलायन किया है - लेकिन विधायक ने बताया कि वे खुद आंवली गाँव में जाकर यही पाए कि कम से कम 700 लोग बाहर पलायन कर चुके हैं! आंदोलन में पलायन कर रहे मज़दूरों का पंजीयन और उन्हें ले जाने वाले ठेकेदारों का पंजीयन करने की भी उठाई गई।
बड़वानी छात्र युवा मंच के जागृत आदिवासी दलित संगठन, आदिवासी छात्र संगठन एवं एनएसयूआई ने मिलकर कॉलेज छात्रों की सत्र 2023-24 की स्कॉलरशिप और आवास सहायता राशि की तुरंत भुगतान, और सत्र 2022-23 में बकाया स्कॉलरशिप के तुरंत भुगतान की मांग उठाई। पालकों ने कहा, "हमारे बच्चों को मजदूरी कर, दूकानों में साफ सफाई कर, अपनी शिक्षा का खर्चा निकालना पड़ रहा है! यह कैसी सरकार है?!" दो सालों से 9वी-12वी की छात्रवृत्ति लंबित है, और राज्य सरकार की ओर से कक्षा पहली से आठवीं से मिलने वाली स्कॉलरशिप का भुगतान राज्य सरकार ने रोक रखा है । 4 साल से स्टेशनरी वितरण बंद कर रखी है, स्कूली छात्रों के स्कॉलरशिप के भुगतान के मामलों में आदिवासी बाहुल्य बड़वानी पूरे मध्य प्रदेश में सबसे पिछड़े जिलों में से है! क्या सरकार चाहती है कि हमारे बच्चे मजदूरी ही करे? स्कॉलरशिप के पैसे नहीं, लेकिन हजारों रुपए की प्रतियोगिता परीक्षा की फीस होती है, परिक्षा भी भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर जैसे शहर में होती है जहां और भी खर्चा होता है! इसलिए पीजी कॉलेज में रूसा हाल खोलने की भी मांग उठाई गई।
आंदोलन में नायक समाज के आदिवासियों ने कहा - "हम यहां सरकार आने के पहले से यहां के निवासी है - हम आज़ादी के लिए शहीद होने वाले भीमा नायक, खाज्या नायक के वंशज है! लेकिन आज सरकार हमारे जमीन के पट्टे के लिए हमसे ही 75 साल का सबूत मांगती है! क्या मुख्यमंत्री, प्रधान मंत्री के पास अपना 75 साल पुराना सबूत है?" आंदोलन में नायक समाज को आदिवासी सूची में जोड़ने और वन अधिकार के पट्टे देने की मांग भी उठाई गई।
इस साल मौसम के चलते दोनों समय की फसल बर्बाद हो गई है - फसलों सही दाम नही मिलने के कारण देशभर के किसान कर्ज में डूबे हुए है प्रधानमंत्री ने 2014 में फसलों की लागत का डेढ़ गुना दाम की कानूनी गारंटी देने का वादा किया था, जो आज झूठा साबित हो रहा है। फ़सलों की कुल लागत पर डेढ़ गुना भाव की कानूनी गारंटी की मांग उठाई गई।
मांगों पर ठोस जवाब न मिलने के कारण आदिवासियों किसान मजदूरों और छात्रों ने आगे भी आंदोलन करने की घोषणा की।
---
*जागृत आदिवासी दलित संगठन

टिप्पणियाँ

ट्रेंडिंग

લઘુમતી મંત્રાલયનું 2024-25નું બજેટ નિરાશાજનક: 19.3% લઘુમતીઓ માટે બજેટમાં માત્ર 0.0660%

- મુજાહિદ નફીસ*  વર્ષ 2024-25નું બજેટ ભારત સરકાર દ્વારા નાણામંત્રી નિર્મલા સીતારમને સંસદમાં રજૂ કર્યું હતું. આ વર્ષનું બજેટ 4820512.08 કરોડ રૂપિયા છે, જે ગયા વર્ષની સરખામણીમાં લગભગ 1% વધારે છે. જ્યારે લઘુમતી બાબતોના મંત્રાલયનું બજેટ માત્ર 3183.24 કરોડ રૂપિયા છે જે કુલ બજેટના અંદાજે 0.0660% છે. વર્ષ 2021-22માં લઘુમતી બાબતોના મંત્રાલયનું બજેટ રૂ. 4810.77 કરોડ હતું, જ્યારે 2022-23 માટે રૂ. 5020.50 કરોડની દરખાસ્ત કરવામાં આવી હતી. ગયા વર્ષે 2023-24માં તે રૂ. 3097.60 કરોડ હતો.

भाजपा झारखंड में मूल समस्याओं से ध्यान भटका के धार्मिक ध्रुवीकरण और नफ़रत फ़ैलाने में व्यस्त

- झारखंड जनाधिकार महासभा*  20 जुलाई को गृह मंत्री व भाजपा के प्रमुख नेता अमित शाह ने अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आकर झारखंडी समाज में नफ़रत और साम्प्रदायिकता फ़ैलाने वाला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठी आ रहे हैं, आदिवासी लड़कियों से शादी कर रहे हैं, ज़मीन हथिया रहे हैं, लव जिहाद, लैंड जिहाद कर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व सरमा जिन्हें आगामी झारखंड विधान सभा चुनाव के लिए जिम्मा दिया गया है, पिछले एक महीने से लगातार इन मुद्दों पर जहर और नफरत फैला रहे हैं। भाजपा के स्थानीय नेता भी इसी तरह के वक्तव्य रोज दे रह हैं। न ये बातें तथ्यों पर आधारित हैं और न ही झारखंड में अमन-चैन का वातावरण  बनाये  रखने के लिए सही हैं. दुख की बात है कि स्थानीय मीडिया बढ़ चढ़ कर इस मुहिम का हिस्सा बनी हुई है।

जितनी ज्यादा असुरक्षा, बाबाओं के प्रति उतनी ज्यादा श्रद्धा, और विवेक और तार्किकता से उतनी ही दूरी

- राम पुनियानी*  उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में भगदड़ में कम से कम 121 लोग मारे गए. इनमें से अधिकांश निर्धन दलित परिवारों की महिलाएं थीं. भगदड़ भोले बाबा उर्फ़ नारायण साकार हरी के सत्संग में मची. भोले बाबा पहले पुलिस में नौकरी करता था. बताया जाता है कि उस पर बलात्कार का आरोप भी था. करीब 28 साल पहले उसने पुलिस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और बाबा बन गया. कुछ साल पहले उसने यह दावा किया कि वह कैंसर से मृत एक लड़की को फिर से जिंदा कर सकता है. जाहिर है कि ऐसा कुछ नहीं हो सका. बाद में बाबा के घर से लाश के सड़ने की बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की. इस सबके बाद भी वह एक सफल बाबा बन गया, उसके अनुयायियों और आश्रमों की संख्या बढ़ने लगी और साथ ही उसकी संपत्ति भी.

सरकार का हमारे लोकतंत्र के सबसे स्थाई स्तंभ प्रशासनिक तंत्र की बची-खुची तटस्थता पर वार

- राहुल देव  सरकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भाग लेने पर ५८ साल से लगा हुआ प्रतिबंध इस सरकार ने हटा लिया है। यह केन्द्र सरकार के संपूर्ण संघीकरण पर लगी हुई औपचारिक रोक को भी हटा कर समूची सरकारी ढाँचे पर संघ के निर्बाध प्रभाव-दबाव-वर्चस्व के ऐसे द्वार खोल देगा जिनको दूर करने में किसी वैकल्पिक सरकार को दशकों लग जाएँगे।  मुझे क्या आपत्ति है इस फ़ैसले पर? संघ अगर केवल एक शुद्ध सांस्कृतिक संगठन होता जैसे रामकृष्ण मिशन है, चिन्मय मिशन है, भारतीय विद्या भवन है,  तमाम धार्मिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संगठन हैं तो उसपर प्रतिबंध लगता ही नहीं। ये संगठन धर्म-कार्य करते हैं, समाज सेवा करते हैं, हमारे धर्मग्रंथों-दर्शनों-आध्यामिक विषयों पर अत्यन्त विद्वत्तापूर्ण पुस्तकें, टीकाएँ प्रकाशित करते हैं। इनके भी पूर्णकालिक स्वयंसेवक होते हैं।  इनमें से कोई भी राजनीति में प्रत्यक्ष-परोक्ष हस्तक्षेप नहीं करता, इस या उस राजनीतिक दल के समर्थन-विरोध में काम नहीं करता, बयान नहीं देता।  संघ सांस्कृतिक-सामाजिक कम और राजनीतिक संगठन ज़्यादा है। इसे छिपाना असंभव है। भाजपा उसका सार्वजनिक

આપણો દેશ 2014માં ફરીથી મનુવાદી પરિબળોની સામાજિક, રાજકીય ગુલામીમાં બંદી બની ચૂક્યો છે

- ઉત્તમ પરમાર  આપણો દેશ છઠ્ઠી ડિસેમ્બર 1992ને દિવસે મનુવાદી પરિબળો, હિન્દુમહાસભા, સંઘપરિવારને કારણે ગેર બંધારણીય, ગેરકાયદેસર અને અઘોષિત કટોકટીમાં પ્રવેશી ચૂક્યો છે અને આ કટોકટી આજ દિન સુધી ચાલુ છે. આપણો દેશ 2014માં ફરીથી મનુવાદી પરિબળો, હિન્દુ મહાસભા અને સંઘ પરિવારની સામાજિક અને રાજકીય ગુલામીમાં બંદીવાન બની ચૂક્યો છે.

निराशाजनक बजट: असमानता को दूर करने हेतु पुनर्वितरण को बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं

- राज शेखर*  रोज़ी रोटी अधिकार अभियान यह जानकर निराश है कि 2024-25 के बजट घोषणा में खाद्य सुरक्षा के महत्वपूर्ण क्षेत्र में खर्च बढ़ाने के बजाय, बजट या तो स्थिर रहा है या इसमें गिरावट आई है।

केंद्रीय बजट में कॉर्पोरेट हित के लिए, दलित/आदिवासी बजट का इस्तेमाल हुआ

- उमेश बाबू*  वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट 48,20,512 करोड़ रुपये है, जिसमें से 1,65,493 करोड़ रुपये (3.43%) अनुसूचित जाति के लिए और 1,32,214 करोड़ रुपये (2.74%) अनुसूचित जनजाति के लिए आवंटित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की योजनाओं के अनुसार उन्हें क्रमशः 7,95,384 और 3,95,281 करोड़ रुपये देने आवंटित करना चाहिए था । केंद्रीय बजट ने जनसंख्या के अनुसार बजट आवंटित करने में बड़ी असफलता दिखाई दी है और इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की समाजिक सुरक्षा एवं एवं विकास की चिंता नहीं है|