सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चुनाव के समय आपके स्पैम पत्र में 140 करोड़ समर्थकों के दावे में मैं शामिल नही हूँ

- कृपाल मंडलोई

प्रधानमंत्री जी,
आपके द्वारा 140 करोड़ नागरिकों को थोक में भेजा गया स्पैम (जबरिया संदेश) मिला,आदर्श चुनाव आचार संहिता 16 मार्च को लाघु हो चुकी उसके बाद भी ये प्रचार सामग्री की तरह लिखी चिट्ठी हमें 18 मार्च को तड़के मिली वो भी सरकारी लेटरहेड पर. खैर, आपको इस आदर्श आचार की परवाह होती तो शायद भेजते भी नही.प्लेटफार्म का इस तरह का दुरूपयोग आज से पहले कभी नहीं देखा गया इसका पूरा क्रेडिट आपको जाता है.
आपकी चिट्ठी में, आप उन सभी बातों को भूल गए, जिन्हे आप पहले मास्टर स्ट्रोक कहते थे, जैसे कि आपके द्वारा लाया गया चुनावी बांड , जिसे अब उच्चतम न्यायलय ने संवैधानिक करार दिया है और जिनसे दर रोज नए खुलासे हो रहे हैं .आप उन 3 कृषि कानूनों को भूल गए जिन्हें देश के किसानों के खारिज करते हुए कृषि विरोधी काले कनोकन्नकरर दिया था .आप ये क्रेडिट लेना भूल गए की कैसे अन्नदाता एक साल से ज्यादा समय तक धूप, बारिश ,ठंड के बड़ी सड़को पर आंदोलन करता रहा लेकिन आप एक साल तक आंख फेरकर उनकी अनदेखी करते रहे . आप भूल गए की इसी आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में जीप से कुचले गए किसानों का न्याय होना बाकी है. और ये बताना भी भूल गए की बोल तो बोल आंदोलन के दौरान लिखित आश्वासन पर आज तक अमल नहीं कर पाए.
आप भुल गए ये बताता है कि हिंसा झेलते हुए मणिपुर की जनता आपको पुकारती रही लेकिन आप ने कैसे उनकी अनसुनी की, अनदेखा किया और इनपर हो रही हिंसा व हैवानियत पर एतिहासुक छुपी साधी ली .एक राज्य महीनो हिंसा झेलता रहा लेकिन आप चुनावी रैलियों में व्यस्त रहे
आप भूल गए ये बताना कि लॉकडाउन कैसे देश का मेहनतकश सड़को पर बिना खाना-पानी हजारों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर कर दिया गया । यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट में याचना लगा कर आपको मे जिम्मेदारी याद दिलानी पड़ी .आपदा में अवसर देखते हुए आपके द्वार लाए गेट "पीएम-केयर फंड " का जिक्र करना भूल गए, वही जिसके बारे में बाद में न्यायालय में कह दिया गया कि ये तो प्राइवेट फंड है इसपर आरटीआई लागू नहीं होता (यानी जनता को इसके बारे में जानने का कोई अधिकार नहीं).
देश के तमाम युवाओं को ये बताना भी आप भूल गए की 15-15 लाख की तरह 2 करोड़ रोजगार की गारंटी भी एक जुमला थी. आप भूल गए नोटबंदी की उस लाइन को जिसके चलते काई लोग लाइन मे हैरान, परेशान , प्रताड़ित होते हुए इलाज के अभाव में प्राण छोड़ गए .आप भूल गए उन छोटे व्यापारी से ये पूछना कि जीएसटी के बाद से उनका व्यापार कैसे चल रहा है।
पूर्व सेना अधिकारी जनरलमनोज मुकुंद नरवणे ने अग्निवीर के बारे में जो भी लिखा हो लेकिन आपको तो उन युवाओं बताना चाहिए था की ये भी आपकी हर गेरेंटी और मास्टर स्ट्रोक की तरह ही है . ज्वाइनिंग का इंतजार करने वाले युवा जो प्रोटेस्ट करने लगे थे उनके लिए भी दो शब्द तो डालने चाहिए थे.
आपको यह भी बताना चाहिए कि आपके कार्यकाल में कितने अरबपति देश से लाखो करोड़ो के लोन लेकर भाग चुके है वही पीएमसी बैंक जैसे बैंक के कितने आम खाताधारी अपनी जिंदगी भर की कमाई को वापस लेने के लिए दर दर भटके है.
पिछले एक दशक में अमीर और अमीर हुआ है वही मुट्ठी भर लोगों के हाथों में देश के संसाधन चले गए। बताना चाहिए था कोयले से लेकर पोर्ट- एयर पोर्ट तक किसके हाथ में है .आपको ये भी बताना चाहिए कि आपके दौर में आपकी पार्टी के लोग अब खुले आम बाबा साहेब अंबेकर के द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की अपील करने लगे हैं.
इस एक दशक में नेताओ की भाषा जनता के प्रतिनिधात्व और उनके हक्क की बात के बजाय एहसान बोध कराने की हो चली है जैसे कि उनका चुनाव जनता के काम के लिए नहीं बल्की उन पर 'राज' करने के लिए हुआ है। समुचे कार्यकाल में आप अपने मन की बात सुनाते रहे लेकिन जनता के मन की बात से हमेशा दुरी बनी रही. यहां तक देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों को भी अन्याय उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.
और इसलिए, चुनाव के समय आपके इस स्पैम पत्र में जिन 140 करोड़ लोगों की मान्यता और समर्थन का आप दावा कर रहे हैं उसमे में शामिल नही हूँ.
-- एक आम नागरिक

टिप्पणियाँ

ट्रेंडिंग

आज़ादी के बाद घुमंतू जातियों का बेड़ा गर्क कर दिया तथाकथित सभ्य सनातनी समाज ने

- डॉ बी के लोधी *  परंपरागत घुमंतू जातियाँ हिदू धर्म और संस्कृति की रक्षक रही हैं. विलियम बूथ टकर, एक ब्रिटिश ICS अधिकारी ने विमुक्त और घुमंतू जातियों के विकास और कल्याण के बहाने, साउथ अफ़्रीका की तर्ज़ पर साल्वेशन आर्मी का गठन किया था । असल उद्देश्य था इन समुदायों को ईसाईयत में परिवर्तित करना ! तमाम प्रलोभनों के बाद भी विमुक्त और घुमंतू जातियों ने ईसाई धर्म नहीं अपनाया । 

ગુજરાતમાં ગુલામીનો નવો પ્રકાર: કરાર આધારિત કર્મચારીઓનું શારીરિક, માનસિક, જાતીય શોષણ

- તૃપ્તિ શેઠ  થોડા દિવસો પહેલાં ખંડેરાવ  માર્કેટ, વડોદરા  પર જે કર્મચારીઓ 5 વર્ષથી વધારે કરાર આધારિત શરતો પર કામ કરી રહયાં હતાં તેમનો   ખૂબ મોટા પાયે દેખાવ કર્યો. લગભગ 5000 કર્મચારીઓ હશે . મોટાભાગના કર્મચારીઓ  માસિક  10000-15000 પગાર પર પોતાની ફરજ બજાવી રહયાં છે. સ્વાસ્થ્ય વિભાગના કરાર આધારિત કર્મચારીઓની ફરિયાદ હતી કે કોરોનામાં કોઈ કાયમી કર્મચારી કામ કરવાં તૈયાર ન હતાં એવા પ્રતિકૂળ સંજોગોમાં , જિંદગીને હોડમાં મૂકી કામ કર્યું . પરંતુ ,કોઈ જ લાભ મળ્યો નથી. ABP news પ્રમાણે વર્ષ 2023ના ડેટા પ્રમાણે 61500 કર્મચારીઓ ગુજરાતમાં કરાર આધારિત નોકરી કરે છે. 

स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष: उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वच्छता के लिए क्राई ने चलाया अभियान

- लेनिन रघुवंशी   चाइल्ड राइट्स एंड यू – क्राई और जनमित्र न्यास स्वच्छता ही सेवा अभियान के उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले भर में स्वच्छता और जागरूकता गतिविधियों की एक श्रृंखला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। मध्य सितंबर से अक्टूबर की शुरुआत तक चलने वाली इस पहल का उद्देश्य विभिन्न समुदायों में बेहतर स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना था। अभियान ने विशेष रूप से बच्चों के बीच जल, सफाई एवं स्वच्छता यानि वॉश जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, जो एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देता है।

મોદીનાં નવા સંકલ્પો... મણિપુર સળતું રહે તે? મહિલા ખેલાડીઓનું યૌન શોષણ કરનારને છાવરે તે?

- રમેશ સવાણી  નફરત કોણ ફેલાવે છે? વિપક્ષ કે ખુદ વડાપ્રધાન? વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી 15/16/17 સપ્ટેમ્બર 2024 દરમિયાન ગુજરાતના પ્રવાસ છે. ત્રણ દિવસમાં મહાત્મા મંદિર ખાતે ગ્લોબલ રિ-ઇન્વેસ્ટ રિન્યુએબલ એનર્જી સમિટ/  અમદાવાદ- ગાંધીનગર મેટ્રો સેવાને લીલી ઝંડી/ સેક્ટર 1થી ગિફ્ટ સિટી સુધી મેટ્રોમાં મુસાફરી/ અમદાવાદના GMDC ગ્રાઉન્ડ ખાતે ભાજપ કાર્યકર સંમેલન અને 8 હજાર કરોડના વિવિધ વિકાસ કામોનું લોકાર્પણ વગેરે કાર્યક્રમમાં હાજર રહ્યા. વડાપ્રધાનનો જન્મદિવસ 17 સપ્ટેમ્બરના રોજ હોવાથી નર્મદા ડેમ પણ છલકાઈ જાય છે !

मोदी के सत्ता में आने के बाद दंगों के पैटर्न में बदलाव भारतीय समाज व राजनीति के लिए खतरनाक संकेत है

- मनोज अभिज्ञान   नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारतीय राजनीति और समाज में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इन बदलावों का प्रभाव केवल राजनीति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाजिक ढांचे और दंगों के स्वरूप पर भी पड़ा है. जहां एक ओर बड़े पैमाने पर होने वाले दंगे कम हुए हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे सांप्रदायिक दंगों, मॉब लिंचिंग और राज्य द्वारा समर्थित हिंसा में वृद्धि देखी गई है. सरकार के बुलडोजर द्वारा मकान ध्वस्त करने की घटनाओं ने यह सवाल उठाया है कि जब सत्ता स्वयं ही इस तरह की कार्रवाइयों में संलिप्त हो जाती है, तो बड़े दंगों की क्या आवश्यकता रह जाती है?

જો આને જ્યોતિષ કહેવાય તો હું પણ જ્યોતિષી જ છું! અરે, કોઈ પણ વ્યક્તિ જ્યોતિષી બની શકે છે!

- રમેશ સવાણી*  લેખિકા અને એડવોકેટ પ્રતિભા ઠક્કર કહે છે: ‘રાશિભવિષ્ય તો મને કાયમ હાસ્યની કોલમ હોય એવું લાગે !’ અખબારો રાશિભવિષ્ય લોકહિત માટે નહીં પણ પોતાના અખબારનો ફેલાવો વધારવા છાપતા હોય છે. રામ-રાવણ/ કૃષ્ણ-કંસની રાશિ સરખી હતી પણ તેમની વચ્ચે કેટલો ફરક હતો?  

વન નેશન વન રાશન કાર્ડ યોજના: સ્થળાંતરીત મજૂરોને રાશન લેવા જાય તો રાશન મળતું નથી

- પંક્તી જોગ* ગુજરાતનો રાશન કાર્ડ નો અપડેટેડ ડેટા આ સાથે બિડેલ છે. તેના કેટલાક મહત્વના મુદ્દાઓ આ છે: રાષ્ટ્રીય અન્ન સુરક્ષા કાયદો 2013 માં કરેલ જોગવાઈ મુજબ ગ્રામ્ય વિસ્તારની 75% અને શહરી વિસ્તારની 50% જનસંખ્યાને સસ્તા દરે રાશન પૂરું પાડી શકાય. ગુજરાતમાં હાલમાં 77,70,470 રાશન કાર્ડ અન્ન સુરક્ષા હેઠળ આવરી લીધેલ છે તેવું NFSA પોર્ટલના RC રિપોર્ટ દ્વારા જાણવા મળે છે.