सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दाँव उल्टा पड़ा: राहुल गांधी के रूप में हम एक साधारण इंसान को नायक होते देख रहे हैं

- अमिता नीरव 
संघ औऱ बीजेपी ने राहुल गाँधी पर जो सोचकर ‘इन्वेस्ट’ किया था, उसके परिणाम गंभीर रूप से नुकसानदेह आ रहे हैं। ये थोड़ी अटपटी बात लग सकती है, लेकिन सोचिएगा कि संघ और बीजेपी ने राहुल गाँधी को जितना गंभीरता से लिया, उनकी संभावनाओं को लेकर वे जितना श्योर थे, उतना तो खुद राहुल और कांग्रेस भी नहीं थी।
इसीलिए राहुल को ‘पप्पू’ सिद्ध करने के लिए मेनस्ट्रीम मीडिया औऱ सोशल मीडिया सबको लगा दिया था। करोड़ों रुपए लगाकर उन्होंने राहुल को पप्पू सिद्ध किया, क्योंकि शायद वे जानते होंगे कि यदि इसकी छवि को नुकसान नहीं पहुँचाया गया तो भविष्य में ये हमारे लिए नुकसानदेह हो जाएगा।
मगर वो भी कहाँ जानते होंगे कि एक वक्त ऐसा आएगा कि तुम्हारा दाँव तुम्हें ही उल्टा पड़ जाएगा। गाँधी परिवार का एक अनिच्छुक और लापरवाह युवा एकाएक भारतीय राजनीति में चमकीली उम्मीद की तरह उभरकर आएगा और देखते-देखते मजबूत सत्ता के पैरों के नीचे से जमीन खींच लेगा।
मैं अक्सर सोचती थी कि हर युद्ध में लड़ाई के हथियार हमेशा ताकतवर तय करता है। जब कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ बढ़ रही थी, तब तो मेरी इस हायपोथीसिस की तस्दीक ही हो गई थी। एक तरफ सत्ता का आक्रामक हिंदुत्व था उसके सामने कांग्रेस का हिंदुत्व... क्या परिणाम होगा?
वही, जो हुआ। कांग्रेस लगातार-लगातार हारने लगी। कांग्रेसी अलग-अलग वजहों से पार्टी छोड़-छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। यहाँ तक कि अब बीजेपी कांग्रेस हो गई है। उस पर कांग्रेस का नेतृत्व एक ऐसे नौसिखिया युवा के हाथ में है, जिसे सार्वजनिक जीवन में पप्पू सिद्ध किया जा चुका है।
लगने लगा था कि अब कांग्रेस में राहुल, प्रियंका औऱ सोनिया के अलावा और कोई बचेगा ही नहीं। देश को राजा बाबू कांग्रेस मुक्त करके ही मानेंगे। तभी ये हो गया कि इस ताकतवर सरकार का सबसे ताकतवर इंसान राहुल गाँधी की वजह से भ्रम की स्थिति में आ पहुँचा है।
वह समझ ही नहीं पा रहा है कि किस करवट जाए कि उसे आराम मिले। अब तक का टेस्टेड कार्ड हिंदुत्व अब उसे बहुत निश्चिंत नहीं कर रहा है। राहुल की बिछाई पिच तो और भी ज्यादा असुविधाजनक है। मगर सत्ता में बने रहना है तो उस पिच पर उतरना ही होगा। 
अब तक जिनकी छवि ग्रेट ओरेटर की रही, वो अचानक लड़खड़ाने लगे। उनके पास न मुद्दे बचे, न काम, न योजना... इन शॉर्ट बताने के लिए कुछ बचा ही नहीं। इतना सब एकाएक कैसे हो गया? ये जो राहुल नाम का शख्स है, ये अब तक कहाँ था? जाहिर है, अपने पप्पू होने से लड़ रहा था। 
कुछ साल पहले कहीं अपने भाषण में राहुल ने बहुत सहज रूप से कहा था कि मोदी जी मेरी हँसी उड़ाते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता है। मैं इससे सीखता हूँ। अब सोचती हूँ तो लगता है कि वो झूठ नहीं बोल रहा था। वो सच कह रहा था, उसने सचमुच सीखा है। 
जब राहुल राजनीति में आया, तब वो गाँधी परिवार की वंश परंपरा का उत्तराधिकारी होने के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं था। परदादा, दादी, पिता औऱ फिर माँ के राजनीति में होने के चलते राजनीति में राहुल का होना उसकी स्वाभाविक परिणिति थी। 
अमेठी जैसी परंपरागत सीट से सांसद होने में भी राहुल की कोई उपलब्धि नहीं थी। तो आखिर राहुल गाँधी था क्या? क्यों संघ और बीजेपी ने इतने संसाधन, लोग, पैसा लगाया राहुल को पप्पू सिद्ध करने में! आज समझ आता है क्यों? क्योंकि वे राहुल गाँधी के ‘होने’ की संभावना से डरे हुए थे।
उनका डर सही सिद्ध हुआ, मगर इतने दुष्प्रचार, बदनामी, तरह-तरह के आरोप, इतनी सारी बाधाओं के बावजूद राहुल अपने रास्ते चलता रहा, बल्कि अपने रास्ते के पत्थर, काँटे हटाता रहा। यहाँ संघ और बीजेपी की रणनीति उलट गई। 
सोचती हूँ यदि राहुल की राह में इतने काँटे नहीं बिछाए गए होते, यदि उसे अमेठी का अदना सा सांसद ही रहने दिया होता। वह संसद आता, कभी नहीं आता। कुछ मुद्दों पर बोलता, कुछ पर नहीं बोलता। अक्सर महत्वपूर्ण मौकों पर अनुपस्थित हो जाता, अक्सर मुश्किल घड़ियों में रणछोड़ हो जाता, तो किसी को कोई नुकसान नहीं होता।
हरेक को खत्म करने की आक्रामकता ने राहुल गाँधी को ‘द राहुल गाँधी’ बना दिया। लगातार मिलने वाली हार में भी जिसका मनोबल नहीं टूटा। लगातार ट्रोल करने, चरित्र हनन करने और तरह-तरह के व्यवधान खड़े करने के बावजूद वह बना रहा, बल्कि मजबूत होकर उभरा। 
2019 के चुनाव के दौरान रवीश को दिए अपने इंटरव्यू में जब राहुल ने कहा कि 2004 का इकनॉमिक मॉडल 2010-11 तक आते-आते अपनी उपयोगिता खो चुका था तो लगा कि कितनी निर्ममता से राहुल ने अपनी ही सरकार के कामों का पोस्टमार्टम कर लिया है।
हाल ही में ‘राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन’ के अपने भाषण में राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को अपनी राजनीति बदलनी होगी, कांग्रेस ने भी गलतियाँ की है।’ सुनकर मन में राहुल के लिए सम्मान पैदा हुआ। ऐन चुनाव के बीचों बीच अपनी ही पार्टी की सरकार के लिए इस किस्म की साफगोई कैसे साध ली गई?
भारत जोड़ो यात्रा ने राहुल का ट्रांसफॉर्मेशन किया है और मैं समझती हूँ कि भारत जोड़ो यात्रा का विचार राहुल की व्यक्तिगत छवि को सुधारने के लिए आया होगा। अब इसे इस तरह से देखिए कि यदि छवि खराब करने का उपक्रम नहीं किया गया होता तो क्या भारत जोड़ो यात्रा की जाती?
मैं समझती हूँ, नहीं, क्योंकि एक अनिच्छुक और गैर महत्वाकांक्षी राजनेता जो मनमौजी है, जो राजनीति की पेचिदगियों से दूर रहता है। अपनी मस्ती में जीता है उसे क्या पड़ी थी कि वह भारत को समझने निकलता! मगर पप्पू से राहुल गाँधी तक के सफर को पाटते हुए राहुल आज जन नायक हो चले हैं।
हो सकता है कि इस बार भी सरकार न बदले। फिर से राजा बाबू ही प्रधानमंत्री हों, फिर से राहुल गाँधी को तरह-तरह से बदनाम करने, आरोप लगाने और मुश्किलें पैदा करने का उनका काम जारी रहे, मगर देश ने राहुल के रूप में एक नेता पा लिया है।
मुझे पता है ट्रोल की जाऊँगी, फिर भी कहूँगी कि राहुल के रूप में हम एक साधारण इंसान को नायक होते देख रहे हैं, जो असफल होने के बावजूद अपनी पथरीली राह पर न सिर्फ चल रहा है, बल्कि क्रूर प्रतिद्वंद्वी को भी उस पर चलने के लिए मजबूर कर रहा है। 
नोट - यदि आप विरोधी हैं, तब भी एक बार लखनऊ के राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन का राहुल गाँधी का भाषण आपको जरूर सुनना चाहिए।
---
*स्रोत: फेसबुक 

टिप्पणियाँ

ट्रेंडिंग

લઘુમતી મંત્રાલયનું 2024-25નું બજેટ નિરાશાજનક: 19.3% લઘુમતીઓ માટે બજેટમાં માત્ર 0.0660%

- મુજાહિદ નફીસ*  વર્ષ 2024-25નું બજેટ ભારત સરકાર દ્વારા નાણામંત્રી નિર્મલા સીતારમને સંસદમાં રજૂ કર્યું હતું. આ વર્ષનું બજેટ 4820512.08 કરોડ રૂપિયા છે, જે ગયા વર્ષની સરખામણીમાં લગભગ 1% વધારે છે. જ્યારે લઘુમતી બાબતોના મંત્રાલયનું બજેટ માત્ર 3183.24 કરોડ રૂપિયા છે જે કુલ બજેટના અંદાજે 0.0660% છે. વર્ષ 2021-22માં લઘુમતી બાબતોના મંત્રાલયનું બજેટ રૂ. 4810.77 કરોડ હતું, જ્યારે 2022-23 માટે રૂ. 5020.50 કરોડની દરખાસ્ત કરવામાં આવી હતી. ગયા વર્ષે 2023-24માં તે રૂ. 3097.60 કરોડ હતો.

भाजपा झारखंड में मूल समस्याओं से ध्यान भटका के धार्मिक ध्रुवीकरण और नफ़रत फ़ैलाने में व्यस्त

- झारखंड जनाधिकार महासभा*  20 जुलाई को गृह मंत्री व भाजपा के प्रमुख नेता अमित शाह ने अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आकर झारखंडी समाज में नफ़रत और साम्प्रदायिकता फ़ैलाने वाला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठी आ रहे हैं, आदिवासी लड़कियों से शादी कर रहे हैं, ज़मीन हथिया रहे हैं, लव जिहाद, लैंड जिहाद कर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व सरमा जिन्हें आगामी झारखंड विधान सभा चुनाव के लिए जिम्मा दिया गया है, पिछले एक महीने से लगातार इन मुद्दों पर जहर और नफरत फैला रहे हैं। भाजपा के स्थानीय नेता भी इसी तरह के वक्तव्य रोज दे रह हैं। न ये बातें तथ्यों पर आधारित हैं और न ही झारखंड में अमन-चैन का वातावरण  बनाये  रखने के लिए सही हैं. दुख की बात है कि स्थानीय मीडिया बढ़ चढ़ कर इस मुहिम का हिस्सा बनी हुई है।

जितनी ज्यादा असुरक्षा, बाबाओं के प्रति उतनी ज्यादा श्रद्धा, और विवेक और तार्किकता से उतनी ही दूरी

- राम पुनियानी*  उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में भगदड़ में कम से कम 121 लोग मारे गए. इनमें से अधिकांश निर्धन दलित परिवारों की महिलाएं थीं. भगदड़ भोले बाबा उर्फ़ नारायण साकार हरी के सत्संग में मची. भोले बाबा पहले पुलिस में नौकरी करता था. बताया जाता है कि उस पर बलात्कार का आरोप भी था. करीब 28 साल पहले उसने पुलिस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और बाबा बन गया. कुछ साल पहले उसने यह दावा किया कि वह कैंसर से मृत एक लड़की को फिर से जिंदा कर सकता है. जाहिर है कि ऐसा कुछ नहीं हो सका. बाद में बाबा के घर से लाश के सड़ने की बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की. इस सबके बाद भी वह एक सफल बाबा बन गया, उसके अनुयायियों और आश्रमों की संख्या बढ़ने लगी और साथ ही उसकी संपत्ति भी.

सरकार का हमारे लोकतंत्र के सबसे स्थाई स्तंभ प्रशासनिक तंत्र की बची-खुची तटस्थता पर वार

- राहुल देव  सरकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भाग लेने पर ५८ साल से लगा हुआ प्रतिबंध इस सरकार ने हटा लिया है। यह केन्द्र सरकार के संपूर्ण संघीकरण पर लगी हुई औपचारिक रोक को भी हटा कर समूची सरकारी ढाँचे पर संघ के निर्बाध प्रभाव-दबाव-वर्चस्व के ऐसे द्वार खोल देगा जिनको दूर करने में किसी वैकल्पिक सरकार को दशकों लग जाएँगे।  मुझे क्या आपत्ति है इस फ़ैसले पर? संघ अगर केवल एक शुद्ध सांस्कृतिक संगठन होता जैसे रामकृष्ण मिशन है, चिन्मय मिशन है, भारतीय विद्या भवन है,  तमाम धार्मिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संगठन हैं तो उसपर प्रतिबंध लगता ही नहीं। ये संगठन धर्म-कार्य करते हैं, समाज सेवा करते हैं, हमारे धर्मग्रंथों-दर्शनों-आध्यामिक विषयों पर अत्यन्त विद्वत्तापूर्ण पुस्तकें, टीकाएँ प्रकाशित करते हैं। इनके भी पूर्णकालिक स्वयंसेवक होते हैं।  इनमें से कोई भी राजनीति में प्रत्यक्ष-परोक्ष हस्तक्षेप नहीं करता, इस या उस राजनीतिक दल के समर्थन-विरोध में काम नहीं करता, बयान नहीं देता।  संघ सांस्कृतिक-सामाजिक कम और राजनीतिक संगठन ज़्यादा है। इसे छिपाना असंभव है। भाजपा उसका सार्वजनिक

આપણો દેશ 2014માં ફરીથી મનુવાદી પરિબળોની સામાજિક, રાજકીય ગુલામીમાં બંદી બની ચૂક્યો છે

- ઉત્તમ પરમાર  આપણો દેશ છઠ્ઠી ડિસેમ્બર 1992ને દિવસે મનુવાદી પરિબળો, હિન્દુમહાસભા, સંઘપરિવારને કારણે ગેર બંધારણીય, ગેરકાયદેસર અને અઘોષિત કટોકટીમાં પ્રવેશી ચૂક્યો છે અને આ કટોકટી આજ દિન સુધી ચાલુ છે. આપણો દેશ 2014માં ફરીથી મનુવાદી પરિબળો, હિન્દુ મહાસભા અને સંઘ પરિવારની સામાજિક અને રાજકીય ગુલામીમાં બંદીવાન બની ચૂક્યો છે.

निराशाजनक बजट: असमानता को दूर करने हेतु पुनर्वितरण को बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं

- राज शेखर*  रोज़ी रोटी अधिकार अभियान यह जानकर निराश है कि 2024-25 के बजट घोषणा में खाद्य सुरक्षा के महत्वपूर्ण क्षेत्र में खर्च बढ़ाने के बजाय, बजट या तो स्थिर रहा है या इसमें गिरावट आई है।

केंद्रीय बजट में कॉर्पोरेट हित के लिए, दलित/आदिवासी बजट का इस्तेमाल हुआ

- उमेश बाबू*  वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट 48,20,512 करोड़ रुपये है, जिसमें से 1,65,493 करोड़ रुपये (3.43%) अनुसूचित जाति के लिए और 1,32,214 करोड़ रुपये (2.74%) अनुसूचित जनजाति के लिए आवंटित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की योजनाओं के अनुसार उन्हें क्रमशः 7,95,384 और 3,95,281 करोड़ रुपये देने आवंटित करना चाहिए था । केंद्रीय बजट ने जनसंख्या के अनुसार बजट आवंटित करने में बड़ी असफलता दिखाई दी है और इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की समाजिक सुरक्षा एवं एवं विकास की चिंता नहीं है|