सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindutva का केंद्र भारत है, Zionism का फिलिस्तीन: इन से खतरा पूरी दुनिया को है

- शीरीन 

ये तो पहले ही साफ़ था कि RSS की भारत सरकार और इजराइल की zionist सरकार में दोस्ती है. पर अब ये भी खुलासा हो गया है कि भारत सरकार ने फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार के लिए इजराइली सरकार को हथियार भेजे हैं. इजराइल के बनने से पहले भी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नेता फिलिस्तीन पर इजराइल के थोपे जाने के खिलाफ थे. आज़ादी के बाद भारत ने लगातार फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों को सुरक्षित करने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्तावों के पक्ष में मतदान किया है. साथ ही ऐसे कई प्रस्तावों को सह-प्रायोजित भी किया है. भारत फिलिस्तीन को मान्यता देने वाला पहला ग़ैर-अरब देश था. ऐसे में भारत की मौजूदा सरकार का इजराइल को समर्थन ग़द्दारी कहा जा सकता है. पर ऐसा सोचना ग़लत ही नहीं बल्कि नादानी होगी.  
सब से पहली बात तो ये कि किसी को ग़द्दार कहने से तात्पर्य होता है कि वो पहले अपना था मगर फिर उस ने धोखा दे दिया. फिलिस्तीन के सन्दर्भ में ये समझना ज़रूरी है कि इजराइल की स्थापना पूरी तरह से एक औपनिवेशिक कब्ज़ा, चोरी और नियंत्रण करने की तरकीब थी. अंग्रेजी में कहा जाए तो settler colonialism. ये colonialism/उपनिवेशवाद का वो तरीका है जिस में उपनिवेशवादी किसी जगह में बस कर वहां के मूल निवासियों को स्थाई रूप से विस्थापित कर देते हैं. उन के घर, काम करने की जगहें और उन के प्राकृतिक संसाधानों को हड़प कर उन्हें बाहर खदेड़ देते हैं. उन्हें ग़ुलाम बना लेते हैं या मार डालते हैं. इजराइल ने फिलिस्तीनियों के साथ यही किया है. इस की तुलना हम दक्षिण अफ्रीका में हुए apartheid से  कर सकते हैं. हालाँकि वहां अफ्रिकानेर रंगभेदी सरकार ने मूल निवासियों को ग़ुलामों की तरह इस्तेमाल किया.  क़त्लेआम भी हुआ पर ज़्यादातर मूल निवासिओं से बिना अधिकारों के और बुरी स्थिति में रखते हुए मज़दूरी का काम लिया गया. पर जहाँ तक चोरी और संसाधन हड़पने का सवाल है तो वो पूरी तरह किया गया. 
सभी मापदंडों के हिसाब से फिलिस्तीन में इजराइल की कार्यवाहियों को apartheid माना गया है. यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका की जनता ने फिलिस्तीन की जनता का  दर्द भली भांति समझा है और हमेशा उस का साथ दिया है. इस का नवीनतम उदाहरण है दक्षिण अफ्रीका का इजराइल के खिलाफ International Court of Justice में genocide/नरसंहार का केस लड़ा जाना. पर फिलिस्तीनियों का साथ देने की ये निष्ठा इसलिए बनी रही क्योंकि दक्षिण अफ़्रीका की सरकार (अभी कुछ दिनों पहले तक) उन लोगों से गठित थी जिन्होनें apartheid के ख़िलाफ़ संघर्ष किया था. वे colonialism/उपनिवेशवाद-विरोधी सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध थे. आगे क्या हो ये बताना मुश्किल है; ख़ास तौर पर जब दक्षिण अफ्रीका की सरकार आज ऐसे लोगों के समर्थन से चल रही है जिन का इतिहास apartheid के समर्थन का था. फिर भी अभी तक तो दक्षिण अफ्रीका फिलिस्तीन के साथ ही खड़ा है.
पर 2014 से जो सरकार भारत को चला रही है उस का इतिहास colonialism/ उपनिवेशवाद की मदद करने का इतिहास है. इस लिए इस में कोई हैरानी की बात नहीं है कि RSS की भारत सरकार इजराइल की Zionist सरकार की दोस्त है और उस के द्वारा किये जा रहे दमन में हिस्सेदार है. 
जिस संस्था ने अपने ही देश के सब से बड़े उपनिवेशवाद-विरोधी नेता, गांधी को बन्दूक से छलनी कर दिया, उस का फिलिस्तीनी जनता  के नरसंहार करने वाली इसरायली उपनिवेशवादी सरकार को हथियार देना कोइ आश्चर्य की बात नहीं है.
अब अगली बात है धर्म और धार्मिक राष्ट्रवाद की. जिस तरह अपने झंडे पर शहादा लिख देने से सऊदी अरब इस्लाम धर्म का प्रतिनिधि नहीं बन सकता - दुनिया के लगभग सभी मुस्लिम फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं जब कि सऊदी अरब इजराइल की दलाली में सब से आगे है - या जिस तरह भगवा कपड़े पहन लेने से या मंदिर का उद्घाटन करने से कोई हिन्दू धर्म का प्रतिनिधि नहीं हो जाता, उसी तरह इजराइल का झंडा लहराने से और यहूदियों को बचाने की रट लगाने से कोई यहूदी धर्म का प्रतिनिधि नहीं बन जाता. यही कारण है कि दुनिया में बहुत से यहूदी इजराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों में शामिल हैं. साथ ही, कई यहूदी कार्यकर्ता और संस्थाएं खुले तौर पर फ़िलिस्तीनियों के साथ खड़ी हैं. इजराइल के अंदर भी ऐसे यहूदी हैं पर उन की संख्या बहुत कम है. धार्मिक राष्ट्रवाद के उन्माद ने इजराइल के ज़्यादातर लोगों की आँखों के आगे पर्दा दाल दिया है. वो फ़िलिस्तीनियों पर हो रही क्रूरता को नहीं देख पाते. ये ठीक उसी तरह है जैसे भारत में RSS द्वारा फैलाया गया मुस्लिम विरोधी propaganda. Hindutva और Zionism, दोनों ही धर्म का इस्तेमाल सत्ता के लिए करते आये हैं और दोनों ही मुसलमानों को अपने धार्मिक समुदायों का सब से बड़ा दुश्मन बताते हैं. तो दोनों का दोस्त बनना लाज़मी है. 
तीसरी और आख़िरी बात - यूरोप में फासीवादी और नाज़ी सरकारों और उन के गठबंधन को नज़रंदाज़ करने और उन का विरोध न करने का ख़ामियाजा पूरी दुनिया उठा चुकी है ये बात याद रखना भी ज़रूरी है कि इस का शिकार यहूदी तो हुए ही थे पर बहुत बड़ी संख्या में दुनिया के और लोग भी मारे गए जिस में सैनिक और आम जनता दोनों ही शामिल थे. Hindutva का केंद्र भारत है और Zionism का फिलिस्तीन पर इन से खतरा पूरी दुनिया को है. इन से लड़ने की ज़िम्मेदारी हम सब की है.
ऐसा नहीं है की दूसरी भारतीय सरकारों के इजराइल से सम्बन्ध नहीं रहे. 1962 में चीन के साथ युद्ध में भारत ने इजराइल से हथियार लिए थे. इसे मजबूरी कहें या ग़लती पर आज की बात बिलकुल अलग है. चीन और भारत के बीच युद्ध की इजराइल और फिलिस्तीन के संबंधों से बराबरी कतई नहीं की जा सकती. ये दो देशों के बीच युद्ध नहीं है. ये करीबन 80 साल से सताए जा रहे लोगों को हमेशा के लिए ख़त्म करने का मंसूबा है और इस में साथ दे रही है भारत की सरकार.
---
*स्रोत: Peace Vigil 

टिप्पणियाँ

ट्रेंडिंग

आज़ादी के बाद घुमंतू जातियों का बेड़ा गर्क कर दिया तथाकथित सभ्य सनातनी समाज ने

- डॉ बी के लोधी *  परंपरागत घुमंतू जातियाँ हिदू धर्म और संस्कृति की रक्षक रही हैं. विलियम बूथ टकर, एक ब्रिटिश ICS अधिकारी ने विमुक्त और घुमंतू जातियों के विकास और कल्याण के बहाने, साउथ अफ़्रीका की तर्ज़ पर साल्वेशन आर्मी का गठन किया था । असल उद्देश्य था इन समुदायों को ईसाईयत में परिवर्तित करना ! तमाम प्रलोभनों के बाद भी विमुक्त और घुमंतू जातियों ने ईसाई धर्म नहीं अपनाया । 

ગુજરાતમાં ગુલામીનો નવો પ્રકાર: કરાર આધારિત કર્મચારીઓનું શારીરિક, માનસિક, જાતીય શોષણ

- તૃપ્તિ શેઠ  થોડા દિવસો પહેલાં ખંડેરાવ  માર્કેટ, વડોદરા  પર જે કર્મચારીઓ 5 વર્ષથી વધારે કરાર આધારિત શરતો પર કામ કરી રહયાં હતાં તેમનો   ખૂબ મોટા પાયે દેખાવ કર્યો. લગભગ 5000 કર્મચારીઓ હશે . મોટાભાગના કર્મચારીઓ  માસિક  10000-15000 પગાર પર પોતાની ફરજ બજાવી રહયાં છે. સ્વાસ્થ્ય વિભાગના કરાર આધારિત કર્મચારીઓની ફરિયાદ હતી કે કોરોનામાં કોઈ કાયમી કર્મચારી કામ કરવાં તૈયાર ન હતાં એવા પ્રતિકૂળ સંજોગોમાં , જિંદગીને હોડમાં મૂકી કામ કર્યું . પરંતુ ,કોઈ જ લાભ મળ્યો નથી. ABP news પ્રમાણે વર્ષ 2023ના ડેટા પ્રમાણે 61500 કર્મચારીઓ ગુજરાતમાં કરાર આધારિત નોકરી કરે છે. 

स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष: उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वच्छता के लिए क्राई ने चलाया अभियान

- लेनिन रघुवंशी   चाइल्ड राइट्स एंड यू – क्राई और जनमित्र न्यास स्वच्छता ही सेवा अभियान के उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले भर में स्वच्छता और जागरूकता गतिविधियों की एक श्रृंखला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। मध्य सितंबर से अक्टूबर की शुरुआत तक चलने वाली इस पहल का उद्देश्य विभिन्न समुदायों में बेहतर स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना था। अभियान ने विशेष रूप से बच्चों के बीच जल, सफाई एवं स्वच्छता यानि वॉश जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, जो एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देता है।

મોદીનાં નવા સંકલ્પો... મણિપુર સળતું રહે તે? મહિલા ખેલાડીઓનું યૌન શોષણ કરનારને છાવરે તે?

- રમેશ સવાણી  નફરત કોણ ફેલાવે છે? વિપક્ષ કે ખુદ વડાપ્રધાન? વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી 15/16/17 સપ્ટેમ્બર 2024 દરમિયાન ગુજરાતના પ્રવાસ છે. ત્રણ દિવસમાં મહાત્મા મંદિર ખાતે ગ્લોબલ રિ-ઇન્વેસ્ટ રિન્યુએબલ એનર્જી સમિટ/  અમદાવાદ- ગાંધીનગર મેટ્રો સેવાને લીલી ઝંડી/ સેક્ટર 1થી ગિફ્ટ સિટી સુધી મેટ્રોમાં મુસાફરી/ અમદાવાદના GMDC ગ્રાઉન્ડ ખાતે ભાજપ કાર્યકર સંમેલન અને 8 હજાર કરોડના વિવિધ વિકાસ કામોનું લોકાર્પણ વગેરે કાર્યક્રમમાં હાજર રહ્યા. વડાપ્રધાનનો જન્મદિવસ 17 સપ્ટેમ્બરના રોજ હોવાથી નર્મદા ડેમ પણ છલકાઈ જાય છે !

मोदी के सत्ता में आने के बाद दंगों के पैटर्न में बदलाव भारतीय समाज व राजनीति के लिए खतरनाक संकेत है

- मनोज अभिज्ञान   नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारतीय राजनीति और समाज में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इन बदलावों का प्रभाव केवल राजनीति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाजिक ढांचे और दंगों के स्वरूप पर भी पड़ा है. जहां एक ओर बड़े पैमाने पर होने वाले दंगे कम हुए हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे सांप्रदायिक दंगों, मॉब लिंचिंग और राज्य द्वारा समर्थित हिंसा में वृद्धि देखी गई है. सरकार के बुलडोजर द्वारा मकान ध्वस्त करने की घटनाओं ने यह सवाल उठाया है कि जब सत्ता स्वयं ही इस तरह की कार्रवाइयों में संलिप्त हो जाती है, तो बड़े दंगों की क्या आवश्यकता रह जाती है?

જો આને જ્યોતિષ કહેવાય તો હું પણ જ્યોતિષી જ છું! અરે, કોઈ પણ વ્યક્તિ જ્યોતિષી બની શકે છે!

- રમેશ સવાણી*  લેખિકા અને એડવોકેટ પ્રતિભા ઠક્કર કહે છે: ‘રાશિભવિષ્ય તો મને કાયમ હાસ્યની કોલમ હોય એવું લાગે !’ અખબારો રાશિભવિષ્ય લોકહિત માટે નહીં પણ પોતાના અખબારનો ફેલાવો વધારવા છાપતા હોય છે. રામ-રાવણ/ કૃષ્ણ-કંસની રાશિ સરખી હતી પણ તેમની વચ્ચે કેટલો ફરક હતો?  

વન નેશન વન રાશન કાર્ડ યોજના: સ્થળાંતરીત મજૂરોને રાશન લેવા જાય તો રાશન મળતું નથી

- પંક્તી જોગ* ગુજરાતનો રાશન કાર્ડ નો અપડેટેડ ડેટા આ સાથે બિડેલ છે. તેના કેટલાક મહત્વના મુદ્દાઓ આ છે: રાષ્ટ્રીય અન્ન સુરક્ષા કાયદો 2013 માં કરેલ જોગવાઈ મુજબ ગ્રામ્ય વિસ્તારની 75% અને શહરી વિસ્તારની 50% જનસંખ્યાને સસ્તા દરે રાશન પૂરું પાડી શકાય. ગુજરાતમાં હાલમાં 77,70,470 રાશન કાર્ડ અન્ન સુરક્ષા હેઠળ આવરી લીધેલ છે તેવું NFSA પોર્ટલના RC રિપોર્ટ દ્વારા જાણવા મળે છે.